New Update
BJP के कोषाध्यक्ष का नाम आया तो खुली Som Distilleries के मालिक की पोल
एक फर्जी एक्स एकाउंट ने बीजेपी की राजनीति का पारा गर्म कर दिया। यह फर्जी अकाउंट चला रहा था शराब का एक बड़ा करोबारी। जब इस फर्जी अकाउंट में बीजेपी के एक बड़े नेता पर आपत्तिजनक टिप्पड़ी की गई तो मामला सामने आया। पुलिस ने मामले की जब परत दर परत जांच की तो पुलिस हैरान रह गई। यह फर्जी अकाउंट महीनों से संचालित किया जा रहा था। अब इस मामले के सामने आने के बाद बीजेपी संगठन, प्रदेश सरकार और पुलिस सभी हरकत में आ गए हैं।