MPPSC कब तक जारी करेगा मेन्स 2022 का रिजल्ट

कुल मिलाकर ओएसडी ने तीनों ही अहम मुद्दों को विचाराधीन बताया है। परीक्षा लेने में भले ही आयोग ने जल्दबाजी की और मांग के बाद भी तारीख नहीं बढ़ाई लेकिन अब रिजल्ट देने में लंबा समय लगा रहा है।

Advertisment
author-image
ATUL DWIVEDI
New Update
े

तीन अहम सवालों के जवाब दे रहा पीएससी

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मप्र लोक सेवा आयोग ( MPPSC ) की कई परीक्षाओं के रिजल्ट अटके हुए हैं....राज्य सेवा मेन्स 2022 का रिजल्ट कब आएगा...एडीपीओ ( ADPO ) का फाइनल रिजल्ट कब आएगा और जबलपुर हाईकोर्ट के आदेश के बाद 13 फीसदी कैटेगरी की मेरिट लिस्ट कब सामने आएगी ? यह तीन अहम सवाल है जो हजारों उम्मीदवार पूछ रहे हैं ? इन्हीं सवालों का जवाब जानने द सूत्र ने पीएससी के ओएसडी डॉ. रविंद्र पंचभाई से सीधी बात की। देखिए पूरा इंटरव्यू....

MPPSC ADPO