Kisan Samman Nidhi का कब मिलेगा पैसा | करना होगा ये काम

अगली किस्त जारी होने से पहले आप कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स का ईकेवाईसी करवा लें वरना आप इस किस्त से चूक जाएंगे। इसमें आपको भूमि का सत्यापन करवाना है..और ईकेवाईसी के साथ बैंक खाता आधार से लिंक करवाना है..ये तीनों काम तुरंत करें वरना आपकी किस्त रोकी जा सकती है।

Advertisment
author-image
ATUL DWIVEDI
New Update
े

कब जारी होगी अगली किश्त

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

किसान सम्मान निधि ( Kisan Samman nidhi ) की अगली किस्त कब आएगी, किसान सम्मान निधि के लिए ईकेवाईसी ( e-kyc ) कैसे करें, किसान सम्मान निधि की लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें...ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब लोग जानना चाहते हैं....ऐसे में इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कुछ आसान टिप्स जिनके जरिए आप ये सारे काम कर सकते हैं....सबसे पहले तो हम आपको ये बता देते हैं कि किसान सम्मान निधि की अगली किस्त यानी 17वीं किस्त कब तक जारी हो सकती है....एक अनुमान के मुताबिक 17वीं किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच जारी होनी चाहिए...लेकिन मौजूदा समय में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं और आचार संहिता लागू है तो माना यही जा रहा है कि किसान सम्मान निधि की ये जो किस्त है ये जून महीने में जारी हो सकती है..हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है....लेकिन हम आपको बता दें कि अगली किस्त जारी होने से पहले आप कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स का ईकेवाईसी करवा लें वरना आप इस किस्त से चूक जाएंगे...इसमें आपको भूमि का सत्यापन करवाना है..और ईकेवाईसी के साथ बैंक खाता आधार से लिंक करवाना है..ये तीनों काम तुरंत करें वरना आपकी किस्त रोकी जा सकती है....अब चलिए आपको बताते हैं कि किसान सम्मान निधि में ईकेवाईसी कैसे करें...

सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in जाएं...ईकेवाईसी पर क्लिक करें...अब अपना आधार नंबर दर्ज करें...इसके बाद आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आएगा उसे दर्ज करें और सबमिट करें। इसके बाद आपका ईकेवाईसी पूरा हो जाएगा। 

और ये भी जान लीजिए की आप अपना नाम पीएम किसान सम्मान निधि में कैसे चेक कर सकते हैं....

 पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं....नीचे स्क्रॉल करने पर आपको फारमर्स कॉर्नर का ऑप्शन मिलेगा...इसमें दिख रहे बॉक्स में से बैनीफीशरी लिस्ट ऑप्शन पर टैप कीजिए....आपके सामने एक नया पेज खुलेगा...इसमें अपनी पूरी जानकारी भरें....इसके बाद गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें...आपके सामने लाभार्थियों की लिस्ट खुल जाएगी। 

 

e-KYC किसान सम्मान निधि Kisan Samman Nidhi