Kamalnath के साथ Congress से कौन हो सकता है BJP में शामिल | जानें नाम

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ औऱ उनके बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच ये खबरे भी आ रहीं हैं कांग्रेस के अन्य नेता भी कमलनाथ की राह पर हैं... उनके साथ 10 से 12 विधायक, 2 नगर अध्यक्ष और एक महापौर भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

author-image
Ujjwal Rai
New Update
kamalnath

Kamalnath - Nakulnath के साथ Congress से कौन-कौन हो सकता है BJP में शामिल

Kamalnath - Nakulnath के साथ Congress से ये विधायक हो सकते हैं BJP में शामिल

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ औऱ उनके बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच ये खबरे भी आ रहीं हैं कांग्रेस के अन्य नेता भी कमलनाथ की राह पर हैं... उनके साथ 10 से 12 विधायक, 2 नगर अध्यक्ष और एक महापौर भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं... इस बात में सच्चाई इसलिए भी नजर आ रही है, क्योंकि छिंदवाड़ा दौरा 18 फरवरी तक होना था, जबकि कमलनाथ इसे बीच में छोड़कर दिल्ली पहुंच गए...

कांग्रेस सांसद नकुलनाथ कमलनाथ कमलनाथ बीजेपी में होंगे शामिल