New Update
News Strike: परिवारवाद और बागियों से कंप्रोमाइज क्यों, BJP की पहली लिस्ट में दिखा 3 बातों का डर?
लोकसभा चुनाव में अपनी जीत को लेकर क्या बीजेपी किसी संशय में है. फिलहाल जो माहौल है, वो राम मंदिर की बदौलत हो या मोदी की गारंटी का असर हो या फिर सोशल मीडिया का रचा हुआ संसार हो- हर जगह से बस एक आवाज आती सुनाई देती है कि आएगा तो मोदी ही. उसके बावजूद बीजेपी में ये इत्मीनान नजर क्यों नहीं आता. तारीखों के ऐलान से पहले बीजेपी ने 195 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में खासतौर से मध्यप्रदेश के प्रत्याशी घोषित करने में भी जीत के लिए बीजेपी की बेचैनी साफ नजर आती है
New Update