Guna में Jyotiraditya Scindia से लिपटकर रोईं महिलाएं | मुआवजे की मांग
दरअसल सिंधिया बुधवार को गुना पहुंचे यहां से अशोकनगर और फिर शिवपुरी जाएंगे। सिंधिया स्थानीय प्रशासन के साथ खेतों में हुए नुकसान को देखने पहुंचे और मौके पर ही कुछ किसानों को मदद भी दिलवा दी।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( JYOTIRADITYA SCINDIA ) गुना ( guna ) में ओला प्रभावित फसल का जायजा लेने पहुंचे हुए थे...यहीं पर कुछ किसान महिलाएं सिंधिया से लिपटकर रोने लगीं। महिलाएं जब सिंधिया से लिपटकर रो रहीं थीं तभी सिंधिया ने कहा कि ढांढस रखिए...चिंता मत करो...मैं मुआवजा दिलवाऊंगा...मैंने सर्वे करा दिया है...। दरअसल सिंधिया बुधवार को गुना पहुंचे यहां से अशोकनगर और फिर शिवपुरी जाएंगे। सिंधिया स्थानीय प्रशासन के साथ खेतों में हुए नुकसान को देखने पहुंचे और मौके पर ही कुछ किसानों को मदद भी दिलवा दी। दरअसल बीजेपी ने गुना से इस बार ज्योतिरादित्य सिंधिया को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है..ऐसे में चुनाव भी कहीं न कहीं सिंधिया के दिमान में है...क्योंकि पिछले लोकसभा चुनाव में सिंधिया को हार का सामना करना पड़ा था..ऐसे में सिंधिया इस बार कोई जोखिम मोल नहीं लेना चाहते।