CM Mohan Yadav के कार्यक्रम में महिलाएं हुईं नाराज | उठाए पत्थर
कार्यक्रम के न शुरू हो पाने की वजह थी सीएम मोहन यादव का कार्यक्रम में देरी से पहुंचना। जब सीएम काफी देर तक कार्यक्रम में नहीं पहुंचे तब महिलाओं ने स्टेडियम से बाहर जाना शुरू कर दिया।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के मौके पर महिलाएं ही नाराज हो गईं...हाथों में पत्थर लेकर ताला तोड़ती ये महिलाएं इंदौर की हैं...दरअसल इंदौर के नेहरू स्टेडियम में साड़ी वॉकथॉन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था...ये कार्यक्रम गुरूवार शाम 6 बजे शुरू होना था लेकिन रात 8 बजे तक भी कार्यक्रम शुरू नहीं हो सका....कार्यक्रम के न शुरू हो पाने की वजह थी सीएम मोहन यादव (CM Mohan yadav) का कार्यक्रम में देरी से पहुंचना। जब सीएम काफी देर तक कार्यक्रम में नहीं पहुंचे तब महिलाओं ने स्टेडियम से बाहर जाना शुरू कर दिया...और देखते ही देखते स्टेडियम खाली होने लगा..और कार्यक्रम में लाई गईं कुर्सियां खाली पड़ने लगीं. इसे देखकर कार्यक्रम के आयोजकों ने गेट पर ही ताले लगवा दिए ताकी महिलाएं बाहर न जा सके...इसी को लेकर महिलाएं नाराज हो गईं और बाद में सीएम को भी मांफी मांगनी पड़ी। कार्यक्रम में महिलाओं को दोपहर 3 बजे से ही बुला लिया गया था...कार्यक्रम में 25 हजार महिलाओं के शामिल होने का दावा किया गया लेकिन हकीकत में 100 महिलाएं भी कार्यक्रम में नहीं दिखीं।