New Update
/sootr/media/media_files/Cbf15tQGaKhJVavxOFls.jpg)
सिंधिया पर जमकर बरसे यादवेंद्र
लोकसभा चुनाव ( Loksabha election ) के दौरान प्रचार में जुटे कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र यादव ( yadvendra yadav ) ने सिंधिया पर जमकर हमला बोला है। जनता के बीच चुनाव प्रचार करने पहुंचे यादव ने ये तक कह दिया कि सिंधिया तो अहंकारी हैं...वो जनता से बदला लेने आए हैं....वो ये दिखाना चाहते हैं कि मैं महाराज हूं..मेरा क्या बिगाड़ गया। यादवेंद्र गुना के ग्रामीण इलाकों के दौरे पर थे...ये पहला मौका नहीं है जब यादवेंद्र ने सिंधिया को लेकर इस तरह का बयान दिया हो....कांग्रेस ने जब यादवेंद्र को अपना प्रत्याशी बनाया था...उस वक्त भी यादवेंद्र ने सिंधिया पर इशारों ही इशारों में हमला बोला था और कहा था कि वो व्यक्ति पद के बिना जिंदा नहीं रह सकता।