जजिया कर का जिक्र कर गए Yogi Adityanath | क्या था ये कर
जजिया कर भारत पर सबसे पहले मोहम्मद बिन कासिम ( Mohammad bin kasim ) ने 712 ई. में लगाया था सिंध पर..क्योंकि उस वक्त भारत अविभाजित यानी डिवाइड नहीं हुआ था...सिंध भी भारत का हिस्सा था..इसलिए माना जाता है कि जजिया कर भारत में मोहम्मद बिन कासिम लेकर आया।