/sootr/media/media_files/2025/02/28/Pjr4VWd6YBIA4vKRVJt9.jpg)
Photograph: (the sootr)
घर में किसी की शादी का विज्ञापन छपवाना हो तो शब्दों की कंजूसी करने की प्रतियोगिता होती है। एक-एक शब्द सोच- समझकर घटाया-बढ़ाया जाता है कि वर हो या वधू उसकी पूरी जानकारी ही पता नहीं छप पाती। दरअसल अखबारों के वैवाहिकी विज्ञापनों की शुल्क ही इतनी भारी-भरकम होती है कि मन मसोसकर वैवाहिकी विज्ञापन छपवाना पड़ता है। वो भी सिर्फ संडे को… क्या हो अगर शब्दों की ये सीमा और समय का बंधन हट जाए! ऊपर से एक भी पैसा न लगे तो सोने पे सुहागा… तो आपकी इस चिंता को समझकर ही thesootr अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत लाया है- “विवाह सूत्र” यानि ऐसा शगुन जो आपके परिवार की खुशियों का साथी बनेगा। आइए जानते हैं इस अनोखी शुरुआत के बारे में विस्तार से…
1- क्या सच में निशुल्क है वैवाहिकी विज्ञापन - free matrimony
जी हां! thesootr.com पर आप अपने परिजन के वैवाहिक विज्ञापन पूरी तरह से निशुल्क प्रकाशित करवा सकते हैं। इसके लिए आप 92021 77077 पर जरूरी जानकारी और अच्छी गुणवत्ता के फोटो वॉट्सएप सकते हैं। आपसे किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
2- वैवाहिकी विज्ञापन के लिए किसी तरह की शब्द सीमा तय है?
बिल्कुल नहीं! आप वर, वधू या परिवार के बारे में कितनी भी जानकारी दे सकते हैं। बस जानकारी सही और मर्यादा के अनुकूल हो। वर या वधू की योग्यता, उपलब्धियां और परिवार की जानकारी दे सकते हैं। दहेज की मांग और सामाजिक आडंबरों से जुड़ी जानकारियां thesootr.com प्रकाशित नहीं करता।
3- एक विज्ञापन में अधिकतम कितनी फोटो दे सकते हैं?
कितनी भी फोटो आप चाहें अपने विज्ञापन के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं। फोटो सिर्फ वर या वधू की ही प्रकाशित की जाएंगी।
4- thesootr.com पर वैवाहिक विज्ञापन प्रकाशित होने का कोई तय समय या दिन है?
नहीं! आप जैसे ही अपने वैवाहिक विज्ञापन को मोबाइल नंबर 92021 77077 पर वॉट्सएप करेंगे, उसी दिन आपका विज्ञापन thesootr.com पर प्रकाशित कर दिया जाएगा।
5- मेरा विज्ञापन प्रकाशित हो गया है, इसका मुझे कैसे पता चलेगा?
वैवाहिक विज्ञापन प्रकाशित होते ही, आपको इसका Link वॉट्सएप किया जाएगा, जिसे आप
अपने समाजे के ग्रुप्स में वायरल कर सकते हैं।
अपनी सोसायटी के ग्रुप्स में वायरल कर सकते हैं।
साथ ही अपने और परिजनों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर कर सकते हैं।
आवश्यक सूचना:
आप जिस नंबर से जानकारी भेजेंगे, वही नंबर वैवाहिक विज्ञापन के साथ दिया जाएगा।