क्या न्यू एज मीडिया तय करेगा भविष्य?

author-image
Harmeet
New Update

2023 का पहला महीना खत्म हो चुका है... और दो टॉपिक बेहद चर्चा में रहे हैं... पहला- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और दूसरा- शाहरुख खान की फिल्म पठान... इन दोनों मुद्दों की चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हुई... सबसे अहम बात ये है कि चाहे राहुल की यात्रा हो या शाहरुख की फिल्म... दोनों का मेन स्ट्रीम मीडिया से कोई लेनादेना नहीं रहा है... तो क्या मेन स्ट्रीम मीडिया अब अप्रासंगिक हो चुका है... और क्या सोशल मीडिया या न्यू एज मीडिया भविष्य तय करने वाला है...