5G टेक्नोलॉजी: अमेरिका में आज से 5G की शुरुआत, एयर इंडिया ने रद्द कर दी उड़ानें

author-image
एडिट
New Update
5G टेक्नोलॉजी: अमेरिका में आज से 5G की शुरुआत, एयर इंडिया ने रद्द कर दी उड़ानें

अमेरिका में आज(19 जनवरी) से 5जी मोबाइल टेक्नोलॉजी सेवा शुरू हो रही है। इस कारण हजारों उड़ानों के प्रभावित होने की आशंका है। इससे एयर इंडिया की उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं। एअर इंडिया की उड़ानें अमेरिका नहीं जाएंगी।  दुबई के एमीरात एयरलाइन ने भी मंगलवार को यह एलान कर दिया कि अमेरिका के विभािन्न जगहों पर जाने वाली उड़ानों को निरस्त कर दिया गया है।



इन उड़ानों पर पड़ेगा असर: एअर इंडिया ने ट्वीट कर कहा है कि बुधवार को उसकी दिल्ली-न्यूयॉर्क, दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को, दिल्ली-शिकागो, मुंबई-न्यू जर्सी की उड़ानें संचालित नहीं होंगी। इसके अलावा एयरलाइन ने दिल्ली से वॉशिंगटन जाने वाली उड़ान को भी रीशेड्यूल करने की बात कही है।




— Air India (@airindiain) January 18, 2022



इसलिए उड़ाने रद्द की गईं: एअर इंडिया ने उड़ानें रद्द करने का फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि 5G नेटवर्क से विमानों के कम्युनिकेशन सिस्टम को काम करने में बड़ी परेशानी हो सकती है। कई दूसरी एयरलाइंस का भी कहना है कि एयरपोर्ट के आसपास 5G टेक्नोलॉजी की वजह से खतरनाक परेशानियां हो सकती हैं। इसे देखते हुए 5G टेक्नोलॉजी को रनवे से दो मील की दूरी पर ही रखा जाए।



हजारों उड़ानें ठप होने की आशंका: एविएशन रेगुलेटर FAA ने कहा कि उसने कुछ 5G वाले इलाके के भीतर ट्रॉसपॉन्डर को काम करने की छूट दी है। 5G के C-बैंड से प्रभावित होने वाले 88 एयरपोर्ट में से 48 के पास नई तकनीक को हरी झंडी दी गई है। एयरलाइंस को चिंता है कि इन एयरपोर्ट में अनसर्टिफाइड इक्विपमेंट से हजारों उड़ाने ठप हो सकती हैं। यूनाइडेट एयरलाइंस ने सोमवार को कहा कि मौजूदा 5G वायरलेस के कारण सालभर में 15,000 उड़ानें और 12.5 लाख यात्री प्रभावित होंगे।

 


अमेरिका AIR INDIA 5g technology 5जी इंटरनेट Americas Flights 5G Issue एअर इंडिया फ्लाइट्स 5G टेक्नोलॉजी तैनात 5G मुद्दा उड़ानें कैंसिल एफएए