अमेरिका टेक्सास के शॉपिंग मॉल में अंधाधुंध फायरिंग से 9 लोगों की मौत, मृतकों में बच्चे भी शामिल, पुलिस ने आरोपी को किया ढेर

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
अमेरिका टेक्सास के शॉपिंग मॉल में अंधाधुंध फायरिंग से 9 लोगों की मौत, मृतकों में बच्चे भी शामिल, पुलिस ने आरोपी को किया ढेर

इंटरनेशल डेस्क. अमेरिका के टेक्सास शहर में शनिवार 6 मई को अचानक एक व्यक्ति शॉपिंग मॉल में बंदूक से गोलियां बरसाने लगा। इस घटना में 9 लोगों की मौत और 7 लोग घायल हो गए हैं। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। हालांकि इस घटना में हमलावर मारा गया है। शहर के पुलिस प्रमुख ब्रायन हार्वे ने बताया कि आरोपी को मारा जा चुका है। पुलिस अब उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पूरे इलाके को सील कर लिया गया है और तलाशी अभियान जारी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। मेडिकल सिटी हेल्थकेयर के अनुसार, उनके ट्रॉमा सेंटर 8 घायल पीड़ितों का इलाज चल रहा है, जिनकी उम्र 5 से 61 वर्ष के बीच है।



सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल



अमेरिका में घटी इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें लोग अपनी जान बचाने के लिए मॉल की दीवारों में खुद की जान बचाते हुए दिखाई दे रहे हैं। दुकानदार जिल वूली ने बताया कि जब गोलियां चलीं तो वह अपनी 79 वर्षीय मां के साथ अंदर थीं। वूली ने सीबीएस सहयोगी डब्लूडीजेटी को बताया- मुझे तुरंत पता चला कि यह बंदूक की गोली थी। इसके बाद हम फर्श पर लेट गए। एक अन्य चश्मदीद ने कहा- मैं शॉपिंग कर रहा था। मैंने हेडफोन लगाया था। अचानक से गोलियों की आवाज आने लगी। मैं छुप गया। जब पुलिस ने हमें मॉल से बाहर जाने को कहा तो मैंने कई मृत बॉडी दिखी। मैं बस यही प्रार्थना कर रहा था कि इनमें बच्चे न हों। लेकिन शवों को देखकर लग रहा था कि वो बच्चों के ही हैं।



हमले की वजह का पता नहीं



पुलिस अधिकारी ने कहा- एलन शहर के एक मॉल में फायरिंग हुई। हमलावर ने लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू कर दिया। हमने फौरन कार्रवाई करते हुए उसे मार गिराया। वहीं, हमलावर समेत 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 2 लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। हमें फिलहाल हमले की वजह पता नहीं। इसकी जांच की जा रही है।



ये भी पढ़ें...



मणिपुर हिंसा में अब तक 54 लोगों की मौत, सीएम एन बीरेन सिंह ने की ऑल पार्टी मीटिंग; हालात सामान्य करने के लिए काम करने के निर्देश



4 महीने में 198 घटना



गन वायलेंस आर्काइव के मुताबिक, इस साल अमेरिका में अब तक 198 मास शूटिंग की घटनाएं हुई हैं। 30 अप्रैल को टेक्सास में एक और मास शूटिंग हुई थी। उस दौरान आरोपी ने 5 लोगों को गोली मार दी थी। इनमें 9 साल का एक बच्चा भी शामिल था। वहीं इससे पहले 17 अप्रैल को अमेरिका के अल्बामा राज्य के डेडविले में फायरिंग के दौरान 6 नाबालिगों की मौत हो गई थी। 20 लोग घायल हुए थे। घटना एक टीनएजर की बर्थडे पार्टी के दौरान हुई थी।

 


International News इंटरनेशनल न्यूज Firing incident in America Texas shopping mall 9 people died due to firing America News अमेरिका में फायरिंग घटना टेक्सास शॉपिंग मॉल फायिरंग से 9 लोगों की मौत अमेरिका न्यूज