New Update
/sootr/media/post_banners/706317791e6a8728e7f5be9c8077be8ba073d3a577691f6964f0ce5200c4c967.png)
लाहौर. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दोनों गाड़ियों के बीच भीषण टक्कर हुई। इस टक्कर में तीन बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई, 7 घायल हैं। जख्मी लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस दोनों गाड़ियों के ड्राइवर की तलाश में जुटी है।
गैस लीक होने की वजह से धमाका हुआ
रावलपिंडी से लाहौर जा रही वैन को मिनी टैंकर ने पीछे से टक्कर मारी । गाड़ी का नोजल ढीला हो गया था, जिससे गैस लीक हो गई। गैस लीक होने की वजह गाड़ी में धमाका हो गया और 13 लोगों की मौत हो गई। इसकी जानकारी खुद वहां के पुलिस ने मीडिया दी।