पाकिस्तान के कराची पुलिस हेडक्वार्टर में घुसे 10 आतंकी, हैंडग्रेनेड से किए धमाके, दोनों तरफ से हो रही फायरिंग

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
पाकिस्तान के कराची पुलिस हेडक्वार्टर में घुसे 10 आतंकी, हैंडग्रेनेड से किए धमाके, दोनों तरफ से हो रही फायरिंग

International Desk. पाकिस्तान के कराची में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि  8 से 10 आतंकी कराची पुलिस मुख्यालय में घुसे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों ने आधा दर्जन हैंडग्रेनेड्स भी चलाए हैं।  यह हमला शराह-ए-फैसल इलाके में हुआ जहां पुलिस का मुख्यालय स्थित है। जानकारी के मुताबिक कराची पुलिस मुख्यालय में घुसे ये आतंकी भारी विस्फोटकों और असलहे से लैस हैं, जिनसे ये लगातार हमला कर रहे हैं। 



रिपोर्ट्स के मुताबिक, कराची पुलिस मुख्यालय में घुसे इन आतंकियों के पास हैंड ग्रेनेड और ऑटोमैटिक गन हैं। पाकिस्तान रेंजर्स और पुलिसबलों ने एआईजी ऑफिस के पास के इलाके को चारों ओर से घेर रखा है। सिंध पुलिस और पाकिस्तान रेंजर्स को भारी संख्या में केपीओ के पास तैनात किया गया है, आतंकियों से मुठभेड़ जारी है और पूरे इलाके में गोलियों और धमाकों की आवाजें सुनाई दे रही हैं। 




  • यह भी पढ़ें


  • भागकर पाक गया रिंडा आतंकी घोषित, सरकार ने जम्मू एंड कश्मीर गजनवी फोर्स और खालिस्तान टाइगर फोर्स पर भी लगाया बैन



  • बताया गया है कि आतंकियों ने सबसे पहले आधा दर्जन हैंड ग्रेनेड पुलिस मुख्यालय पर फेंके जिससे अफरा-तफरी मच गई और आतंकी फिर अंदर घुस गए। पुलिस से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि अर्धसैनिक बलों, पुलिस और आतंकियों के बीच भारी गोलीबारी जारी है।  हमलावरों को चारों ओर से घेरने के लिए जिले की सभी मोबाइल वैन को तुरंत मौके पर बुलाया गया है। 



    पाकिस्तानी रेंजर्स के प्रवक्ता ने बताया कि क्विक रिस्पॉन्स फोर्स घटनास्थल पर पहुंचा और इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है।  पुलिस सर्जन डॉ. सुमारिया सैयद ने बताया कि एक घायल वर्कर को इलाज के लिए जिन्नाह पोस्टग्रैजुएट मेडिकल सेंटर लाया गया है, जिसका इलाज जारी है।  



    सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने घटना की जानकारी लेते हुए संबंधित क्षेत्र के डीआईजी को निर्देश देते हुए कहा है कि इस हमले में शामिल आतंकियों को गिरफ्तार किया जाए। पुलिस मुख्यालय पर अटैक किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारी से रिपोर्ट मांगते हुए कहा है कि वे खुद स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। 



    बता दें कि कराची पुलिस मुख्यालय कराची के मेन आर्टरी रोड पर है, जो सीधे हवाईअड्डे की ओर जाता है। कराची में सुरक्षाबलों के निर्देश पर ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक फायरिंग जारी है।


    firing from both sides blasted with hand grenades 10 terrorists entered Karachi Police Headquarters PAK News हैंडग्रेनेड से किए धमाके दोनों तरफ से हो रही फायरिंग पाक न्यूज कराची पुलिस हेडक्वार्टर में घुसे 10 आतंकी