दुनिया के सबसे बुजुर्ग शख्स का 113वां जन्मदिन, रोज पीते हैं शराब का एक हार्ड पैग

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
दुनिया के सबसे बुजुर्ग शख्स का 113वां जन्मदिन, रोज पीते हैं शराब का एक हार्ड पैग

Venezuela. अंगूर की बेटी का इश्क ही ऐसा है कि पीछा छुड़ाए नहीं छूटता। उम्र चाहे 25 हो, 55 हो या 100 साल से ऊपर हो, इसका नशा हर किसी के सिर चढ़कर बोलता है। ये जानते हुए भी कि शराब सेहत के लिए हानिकारक होती है, लोग इसे पीने से बाज नहीं आते। दुनिया (world) के सबसे बुजुर्ग(elderly) शख्स जुआन विसेंट पेरेज मोरास (Juan Vicente Perez Moraes)रोज शराब का एक हार्ड पैग पीते हैं और वे 113 साल की उम्र में एकदम फिट हैं। इनका नाम दुनिया के सबसे बुजुर्ग पुरुष के तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड(Guinness World Record) मे दर्ज है। 



आज है जुआन का जन्मदिन



जुआन विसेंट पेरेज मोरास, वेनेजुएला (Venezuela) के रहने वाले है। उनका जन्म 27 मई 1909 में हुआ था और आज वे पूरे 113 साल के हो गए हैं। पिछले हफ्ते ही उनका नाम दुनिया के सबसे बुजुर्ग पुरुष के तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। हमने अक्सर सुना है कि लॉन्ग लाइफ (long life) जीने के लिए हमको एक हेल्दी डाइट चार्ट को फॉलो करना चाहिए। लेकिन जुआन विसेंट कोई डाइट चार्ट को फॉलो नहीं करते है बल्कि वे हर दिन शराब का एक स्ट्रॉन्ग पेग (strong peg) पीते हैं। 



जुआन विसेंट के 71 नाती-पोते



जुआन विसेंट  के 41 ग्रैंडचिल्डरन्स, 18 ग्रेट ग्रैंडचिल्डरन्स और 12 ग्रेट-ग्रेट ग्रैंडचिल्डरन्स हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक जुआन विसेंट उम्र अधिक होने की वजह से उन्हें हाई ब्लड प्रेशर और सुनने में थोड़ी सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा उन्हें किसी भी तरह की कोई बीमारी नहीं है और ले पूरी तरह से स्वस्थ हैं।  



113 साल की उम्र में फिट रहने का सीक्रेट



वहीं जुआन विसेंट ने बताया की लंबे जीवन के लिए वे कड़ी से कड़ी मेहनत करते है, हॉलिडे वाले दिन आराम करते है। देर रात तक नहीं जगते,जल्दी सोते है, हर दिन एक गिलास शराब पीते है औरअपनो से प्यार करते है। 


Elderly birthday world Guinness World Record Juan Vicente Perez Moraes Venezuela दुनिया जुआन विसेंट पेरेज मोरास गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड वेनेजुएला लॉन्ग लाइफ