कोरोना से एजुकेशन का कबाड़ा : 2.5 करोड़ बच्चे नहीं सुनेंगे स्कूल की घंटी, यूएन की रिपोर्ट

author-image
एडिट
New Update
कोरोना से एजुकेशन का कबाड़ा : 2.5 करोड़ बच्चे नहीं सुनेंगे स्कूल की घंटी,  यूएन की रिपोर्ट

कोरोना महामारी की वजह से 2.5 करोड़ बच्चे कभी स्कूल का रूख नहीं करेंगे, यूएन की एक रिपोर्ट यहीं कह रही है। रिपोर्ट के मुताबिक 15.60 करोड़ बच्चे अब स्कूल नहीं जा रहे है। इनमें से 2.5 करोड़ स्कूल कभी नहीं लौटेगे। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने इसकी जानकारी दी है।

सोशल मीडिया से दी जानकारी

एंटोनियो गुटेरेस ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि कोरोना काल में शिक्षा संकट से गुजर रही है। स्कूल बंद है। हमें डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देना होगा। ऐसी व्यवस्था करनी होगी जो आने वाली पीढ़ी के लिए काम आए।

रिपोर्ट में क्या मिला

यूनिसेफ के प्रवक्ता जेम्स एल्डर ने भी बताया कि कोरोना की वजह से 60 करोड़ बच्चे स्कूल नहीं जा पाए। वहीं एशिया के देशों में करीब 50% देशों में 200 दिनों से स्कूल बंद है। 14 देशों में 2020 मार्च से फरवरी 2021 तक स्कूल बंद रहे ।

58 % बच्चों को टीका लगा

अमेरिका में 12 से 17 साल की उम्र के 58 % बच्चों ने एक भी टीका नहीं लगाया है। जबकि अमेरिका में 50 साल से अधिक उम्र के दो तिहाई लोगों को टीकाकरण करा चुके हैं। बच्चों और युवाओं में कम टीकाकरण को लेकर सरकार चिंतित है।

Corona virus education School UN