5 साल की उम्र में 45 किलो वजन, फिर भी हर समय रहती है भूखी, खाने की आदत से परेशन मां ने किचन में जड़ दिया ताला

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
5 साल की उम्र में 45 किलो वजन, फिर भी हर समय रहती है भूखी, खाने की आदत से परेशन मां ने किचन में जड़ दिया ताला

LONDON. क्या आपने कभी सोचा है कि 5 साल की एक लड़की का वजन 45 किलो हो सकता है। ये सोचकर आप भी एक दम हतप्रभ रह गए, लेकिन ऐसा सचमुच हुआ है। NYT की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में रहने वाली 25 साल की हॉली विलियम्स की बेटी हार्लो एक दुर्लभ बीमारी से ग्रसित है, इस बीमारी का नाम प्रेडर विली सिंड्रोम है। इसके चलते 5 साल की हार्लो लगभग 45 किलो की हो गई, हार्लो हर समय भूखी रहती है। जब भी उसे कुछ खाने को दिखता है, वह झपट पड़ती है। सामान्य से कहीं अधिक खाना खाती है। खाने के बावजूद भी उसे भूख लगी रहती है, ऐसे में उसकी मां को किचन में ताला लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा है, ताकि बेटी ज्यादा न खा सके।



ये भी पढ़ें..



70 साल के बुजुर्ग ससुर ने 28 साल की बहू संग लिए सात फेरे, अनोखी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल



मां किचन में लगाकर रखती है ताला



हार्लो कुछ ज्यादा खा पी ना ले इसके लिए विलियम्स को किचन में ताला लगाकर रखना पड़ता है। उन्होंने कहा- भविष्य में मुझे और उपाय करने होंगे, जैसे-जैसे हार्लो की उम्र बढ़ेगी मुझे और पाबंदियां लगानी होंगी। 6 महीने की उम्र में उसकी इस बीमारी का पता चला था। डॉक्‍टरों ने बताया कि हार्लो में क्रोमोसोम 15 नहीं है, जो भूख को काबू करने के लिए जिम्मेदार है, इस दुर्लभ बीमारी की वजह से वो चाहे कितना भी खा ले उसका पेट नहीं भरता। एक्सपर्ट के अनुसार, यह एक दुर्लभ अनुवांशिक बीमारी है और यह ब्रिटेन में जन्मे हर 15 हजार बच्चों में से एक में पाई जाती है।


5 साल की बच्ची का वजन 45 किलो दुर्लभ बीमारी प्रेडर विली सिंड्रोम Chromosome 15 feels hungry all the time 5 year old girl weighs 45 kg Rare disease Prader Willi Syndrome हर समय लगती है भूख
Advertisment