International Desk. मिस यूनिवर्स इंडोनेशिया कॉम्पिटिशन को लेकर हैरान करने खबर सामने आई है। मिस यूनिवर्स की 6 कंटेस्टेंट्स ने आयोजकों पर लगाया यौन शोषण का आरोप लगाया है। कॉम्पिटिशन में शिरकत के लिए विनर चुनने के दौरान ऑर्गनाइजर्स पर 6 लड़कियों को टॉपलेस करने का आरोप लगा है। मामले में पीड़ित 6 कंस्टेंट्स ने एकजुट होकर पुलिस और फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के पास शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का मामले में कहना है कि उसे इस घटना से जुड़े कुछ सबूत मिल चुके हैं और जांच तेजी से की जा रही है।
29 जुलाई से 3 अगस्त के बीच हुआ था आयोजन
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में मिस यूनिवर्स इंडोनेशिया कॉम्पिटिशन का आयोजन 29 जुलाई से 3 अगस्त के बीच कराया गया था। इसमें हिस्सा लेने वाली 6 लड़कियों का आरोप है कि उन्हें एक अलग कमरे में ले जाया गया और वहां 20 लोगों के सामने टॉपलेस होने को कहा गया। उनके फोटो क्लिक गए और वीडियो बनाए गए।
बनाया फिजिकल एग्जामिनेशन का बहाना, चेकअप के नाम पर शूट किए अश्लील वीडियो
इंडोनेशियाई मीडिया के मुताबिक- मिस यूनिवर्स इंडोनेशिया ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने वाली 6 लड़कियों का आरोप है कि ऑर्गनाइजर्स ने फिजिकल एग्जामिनेशन को बहाना बनाया। उनसे कहा गया कि टॉपलेस होकर ब्यूटी चेक करवाना होगा। इसके लिए उन्हें एक अलग कमरे में ले जाया गया। यहां 20 लोग मौजूद थे। इनमें से ज्यादातर पुरुष थे। पांच लड़कियों को एक बार में ही टॉपलेस होने का ऑर्डर दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लेने वाली लड़कियों को टॉपलेस होना पड़ा और ऑर्गनाइजर्स ने बाद में इनके फोटोग्राफ भी लिए। उस दौरान कमरे में मौजूद रही एक महिला ने भी इसकी पुष्टि की है। अब यह फोटोग्राफ कुछ मीडिया हाउस के हाथ लगे हैं और इन्हें फेस ब्लर करने के बाद जारी भी किया गया है।
मामले में आयोजकों से नहीं मिला जवाब
मंगलवार को यह मामला सामने आने के बाद न्यूज एजेंसी ‘रॉयटर्स’ ने इवेंट ऑर्गनाइजर्स से मामले में जवाब जानना चाहा तो उनकी तरफ से किसी सवाल का जवाब सामने नहीं आया। बताया जा रहा है कि इवेंट को इंडोनेशियाई कंपनी पीटी केपेला कर्या ने ऑर्गनाइज किया था। इसके फाउंडर का नाम पॉपी केपेला है। पॉपी तो चुप रहे ही, उनकी कंपनी के स्पोक्सपर्सन ने भी चुप्पी साध ली। इधर, मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन ने भी इस मामले में अभी कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। लेकिन उनकी तरफ से मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
ब्यूटी कॉन्टेस्ट का विरोध करते रहे हैं मुस्लिम संगठन
बता दे कि इंडोनेशिया दुनिया में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश है। इंडोनेशिया के मुस्लिम संगठन किसी भी तरह के ब्यूटी पेजेंट्स के खिलाफ हैं। इन्हें बंद करने की मांग को कई सालों से दरकिनार किया जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल मुल्क के सेलिब्रिटी मीडिया टायकून और ट्रांसजेंडर राइट्स एडवोकेट जेकपोंग ने मिस यूनिवर्स इंडोनेशिया कॉन्टेस्ट कराया था। इस पर करीब 20 लाख डॉलर खर्च हुए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए जकार्ता पुलिस इसकी तेजी से जांच कर रही है।