चिंता बढ़ी: अमेरिका में कोरोना की वजह से 7 लाख लोगों की मौत, वैक्सीनेशन में कमी

author-image
एडिट
New Update
चिंता बढ़ी: अमेरिका में कोरोना की वजह से 7 लाख लोगों की मौत, वैक्सीनेशन में कमी

अमेरिका में कोरोना की वजह से 7 लाख लोगों की मौत हो गई। यह आंकड़ा भयावह है, जबकि 7 करोड़ लोग योग्य है जिन्हें वैक्सीनेशन लगना है। मरने वालों में अनवैक्सीनेटेड लोग ज्यादा हैं। डेल्टा वैरिएंट का असर देश में कम है फिर भी मौतों की संख्या में इजाफा हुआ है।

7 करोड़ लोगों को नहीं लगा है वैक्सीनेशन

कोरोना की वैक्सीन कारगर है। इसे खुद WHO ने माना है, फिर भी लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता नहीं दिख रही है। अमेरिका में 7 करोड़ लोग ऐसे है जो वैक्सीनेशन के योग्य है पर वो वैक्सीन नहीं लगवाने वाले है। यहीं वजह है कि डेल्टा वैरिएंट ऐसे लोगों को अपना शिकार बना रहा है।

बॉस्टन की आबादी बराबर लोग मरे हैं

सिर्फ दो से तीन महीनों के अंदर 6 से 7 लाख लोगों की मौत हुई है। मैसाच्युटेस के एक राज्य बॉस्टन की आबादी इतनी हैं। मौतों की संख्या को लेकर प्रशासन का मानना है कि अनवैक्सीनेटेड लोगों की वजह से डेल्टा वैरिएंट बढ़ रहा है। मौतें भी इसलिए ज्यादा हुई है।

lack of vaccination 7 lakh people died due to corona in America
Advertisment