हवाना. दुनिया भर में जहां कोविड टीकाकरण (Covid vaccine ) सिर्फ 18+ को लगाया जा रहा है। वहीं क्यूबा (cuba) दुनिया का पहला देश है जहां 2 साल ( 2 year old) के बच्चे को कोविड (covid) का पहला टीका (vaccine) लगा। दरअसल देश में 3 सितंबर से टीकाकरण शुरू हुआ। यहां पर दो टीके लगाए जा रहे है, दोनों ही क्यूबा में बने हैं। अभी तक वर्ल्ड हैल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने इसे मान्यता नहीं दी है।
दो एज ग्रुप को लगेगा टीका
अभी तक पूरी दुनिया में बच्चों के टीकाकरण को लेकर अटकले चल रहे है। इस बीच टीकाकरण की शुरुआत हुई। टीकों का नाम अब्दला और सोबराना हैं। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, शुक्रवार को बच्चों का टीकाकरण (vaccination ) शुरू हुआ। दो एज ग्रुप (age group) यानी 12 से ऊपर एज ग्रुप के बच्चे और दूसरा 2- 11 साल के बच्चे हैं। क्यूबा के सिएनफ्यूगोस शहर में वैक्सीन लगी।
वेनेएजुएला में भी शुरू होगा टीकाकरण
दुनिया के कई देशों (countries) में 12 साल के कम के बच्चों का टीकाकरण होना है। लेकिन क्यूबा ने अमेरिका, चीन, ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए टीकाकरण की शुरुआत की। चीन,यूएई, वेनेएजुएला में छोटे बच्चे को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी