इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान हुई भगदड़,  127 लोगों की मौत, 180 घायल 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान हुई भगदड़,  127 लोगों की मौत, 180 घायल 

INDONESIA. इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच के दौरान हिंसा भड़क गई। इस भगदड़ में 127 लोगों की मौत हो गई, जबकि 180 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। जानकारी के मुताबिक मलंग रीजेंसी के कांजुरुहान स्टेडियम में अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुरबाया क्लब के बीच मैच चल रहा था। इस मैच में पर्सेबाया सुरबाया ने जीत हासिल की। जबकि अरेमा की टीम को हार का सामने करना पड़ा। अरेमा टीम के हारने के बाद उनके फैंस भड़क उठे और मैदान में घुस गए। इन्हें रोकने के लिए पुलिस को आंसू गैस छोड़नी पड़ी, जिससे मैदान में भगदड़ मच गई। गुस्साए फैंस ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला बोल दिया। इस घटना में कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं।  




— Disclose.tv (@disclosetv) October 1, 2022



स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस ने छोड़े आंसू गैस



जानकारी के मुताबिक इस घटना में 127 लोगों की मौत हो गई है, इनमें से दो पुलिस अधिकारी हैं। बताया जा रहा है कि 127 लोगों में 34 लोगों की मौत स्टेडियम के अंदर ही हो गई थी। जबकि बाकी अन्य लोगों की मौत अस्पताल में हुई है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर  सामने आए हैं। वीडियो में में लोग एक-दूसरे पर सामान फेंकते दिख रहे हैं। इस हिंसा को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया।



मैच



इंडोनेशियाई लीग 1 हफ्ते के लिए सस्पेंड



इस घटना के बाद अब इंडोनेशिया में चल रही बीआरआई लीग-1 (BRI Liga 1) को अगले 7 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। ये मैच ईस्ट जावा के कंजुरुहान स्टेडियम में ये मैच चल रहा था। बता दें कि इंडोनेशियाई लीग इंडोनेशिया का सबसे बड़ा फुटबॉल खेल है। इसमें इंडोनेशिया के 18 क्लब शामिल है।


Violence during football match in Indonesia दो फुटबॉल टीमों के समर्थक आपस में भिड़े इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान हिंसा supporters of two football teams clashed