काबुल: एयरपोर्ट के पास से 150 लोग अगवा, फिर छोड़े गए, इनमें ज्यादातर भारतीय

author-image
एडिट
New Update
काबुल: एयरपोर्ट के पास से 150 लोग अगवा, फिर छोड़े गए, इनमें ज्यादातर भारतीय

तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान की हालत खराब होती जा रही है। इसी बीच अफगान मीडिया के हवाले से खबर आई कि 21 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट पर पहुंचे 150 लोगों को तालिबान ने अगवा कर लिया। इसमें ज्यादातर भारतीय बताए गए। हालांकि बाद में इन्हें छोड़ दिया गया।

सुरक्षित तरीके से लोगों को एयरपोर्ट के अंदर पहुंचाया- तालिबान

तालिबान ने लोगों के अगवा करने की घटना से इनकार किया है। तालिबान प्रवक्ता अहमदुल्ला वसीक ने कहा यह खबर पूरी तरह से बेबुनियाद और निराधार है। तालिबान ने सुरक्षित तरीके से दूसरे गेट से लोगों को एयरपोर्ट के अंदर पहुंचाया है।

दूसरे गेट से हवाई अड्डे पर ले जाने की बात कहकर लोगों को ले गए

जानकारी के मुताबिक, अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद बड़ी संख्या में लोग देश छोड़ना चाह रहे हैं। देश छोड़ने के लिए लोग काबुल एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं। इसी दौरान तालिबान ने इस घटना को अंजाम दिया है। बताया गया कि तालिबान ने लोगों से कहा कि उन्हें दूसरे गेट से हवाई अड्डे ले जाया जा रहा है। लेकिन ये साफ नहीं हुआ कि उन्हें हवाई अड्डे के अंदर ले जाया गया या फिर किसी दूसरी जगह।

लोग किडनैप काबुल एयरपोर्ट 150 kidnapped अगवा kabul airport तालिबान द सूत्र Afghanistan Crisis Indians The Sootr एयरलिफ्ट अफगानिस्तान