कार्रवाई: अफगान मीडिया प्रवक्ता की मौत के बाद सेना एक्शन में, 385 आतंकी ढेर किए

author-image
एडिट
New Update
कार्रवाई: अफगान मीडिया प्रवक्ता की मौत के बाद सेना एक्शन में, 385 आतंकी ढेर किए

काबुल. अफगानिस्तान में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। कुछ वक्त पहले तालिबान ने अफगानिस्तान के मीडिया प्रवक्ता की हत्या कर दी थी। इसके बाद अफगान सरकार एक्शन में है। सेना ने 385 आतंकियों को ढेर कर दिया है। वहीं, 210 आतंकी घायल हुए है।

कई जिलों में अफगान सेना की कार्रवाई

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने फवाद अमान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि नंगरहार, लोगार, गजनी, पक्तिका, कंधार, मैदानवरदक, हेरात, फराह, समनगन, ताखर, हेलमंद, बगलान और कपिशा प्रांत में कार्रवाई की। इस दौरान तालिबान ने कई बम दागे, पर सेना ने उन्हें बर्बाद कर दिया। इस हमले में 11 नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 41 लोग घायल हुए।

 ढेर आंतकियों में 30 पाकिस्तानी

अफगान सेना की इस कार्रवाई में 30 पाकिस्तानी आतंकियों की मौत हो गई। सेना ने हेलमंद प्रांत के लश्करगाह शहर में हमला किया। ये सभी अलकायदा के सदस्य थे। अफगान के मंत्री पहले भी बता चूके है कि पाकिस्तान से करीब 10 हजार लड़ाके अफगानिस्तान में दाखिल हुए है।

Afghanistan Terrorism Taliban sopkesperson death