अफगान संकट पर बोले बाइडेन: कितनी पीढ़ियों तक अमेरिका के बेटे-बेटियों को लड़ाई में भेजता रहूं

author-image
एडिट
New Update

अफगान संकट पर बोले बाइडेन: कितनी पीढ़ियों तक अमेरिका के बेटे-बेटियों को लड़ाई में भेजता रहूं

अमेरिकी सेना के जाने के बाद तालिबान पूरी तरह से काबिज हो चुका है। अमेरिकी सेना की वापसी पर सवाल उठ रहे है। अमेरिकी राष्ट्रपति (American president) जो बाइडेन (Joe Biden) के इस फैसले पर लोगों ने नाराजगी जताई है। बाइडेन ने दूसरी बार इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अमेरिका की कितनी पीढ़ियों (Generation) को अफगानिस्तान भेजता रहूं।

पहले की गलती नहीं दोहराएंगे

बाइडेन(BIDEN) ने आगे कहा कि जो गलती हमसे पहले वाली सरकारों ने की । उसे हम नहीं दोहराएंगे। मेरा जवाब (Answer) साफ है। अगर अफगानी सेना(Afghan Army) नहीं लड़ती तो कितने पीढ़ियों तक अमेरिका के बेटे- बेटियों को वहां भेजता रहूंगा।

अमेरिका ने अफगान नेताओं को जिम्मेदार ठहराया

अमेरिकी राष्ट्रपति अफगानिस्तान(Afghanistan) के नेताओं को जिम्मेदार ठहराया। अफगानिस्तान की सेना(Army) बिना लड़े ही हार मान गई। अगर अफगानिस्तान ने अमेरिकी कर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई(Action) की तो अमेरिका जवाब देगा। अफगानिस्तान से आने वाली तस्वीरें अंत्यंत दुखी करने वाली है, लेकिन अमेरिकी सेना ऐसी लड़ाई क्यों लड़े जिसमें अफगान बल शामिल ही नहीं होना चाहती हो।

America Afghanistan Crisis Taliban अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा अमेरिका सेना की वापसी तालिबान का कब्जा America reaction