कीव/नई दिल्ली. रुस-यूक्रेन युद्ध में एक भारतीय स्टूडेंट की मौत हो गई। यूक्रेन के खार्किव में हुई बमबारी में छात्र नवीन शेखरप्पा ने अपनी जान गंवा दी। विदेश मंत्रालय ने घटना की पुष्टि की है। नवीन कर्नाटक के हावेरी का रहने वाला था। रिपोर्ट्स के मुताबिक मारा गया स्टूडेंट भोजन की व्यवस्था करने के लिए बाहर निकला था।
हवाई हमले में गई छात्र की जान: जानकारी के मुताबिक, नवीन खाना लेने के लिए बाहर गया था। मृतक छात्र गवर्नर आवास के पीछे एक फ्लैट में रहता था। वह खाना लेने के लिए एक घंटे से भी ज्यादा वक्त से लाइन में खड़ा था। तभी हवाई हमले से गवर्नर हाउस उड़ा दिया गया। इसमें स्टूडेंट नवीन की भी मौत हो गई। छात्र के साथी गोपालकृष्णन ने बताया कि 'नवीन की यूक्रेनियन समय के अनुसार सुबह 10.30 बजे मौत हुई। हममें से कोई भी अस्पताल जाने की स्थिति में नहीं है, जहां संभवत: छात्र का शव रखा गया होगा।
With profound sorrow we confirm that an Indian student lost his life in shelling in Kharkiv this morning. The Ministry is in touch with his family.
We convey our deepest condolences to the family.
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) March 1, 2022
पीएम मोदी ने की मृतक छात्र के पिता से बात: पीएम नरेंद्र मोदी ने नवीन शेखरप्पा के पिता से फोन पर बात कर संवेदना व्यक्त की है। वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा, "गहरे दुख के साथ हम पुष्टि करते हैं कि आज सुबह खार्किव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई। मंत्रालय उनके परिवार के संपर्क में है। हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।
Prime Minister Narendra Modi spoke to the father of Naveen Shekharappa, an Indian student who died in shelling in Kharkiv, Ukraine this morning.
(File pic) pic.twitter.com/OEXXs7XjiD
— ANI (@ANI) March 1, 2022