नई दिल्ली. कल जो बाइडेन सरकार के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिकंन भारत आएंगे। एंटनी का यह दो दिवसीय दौरा है। इस दौरान भारत और अमेरिका के बीच कई मुद्दों पर चर्चा होनी है। अमेरिका इस बार क्वाड देशों पर ज्यादा फोकस करेगा।
क्वाड ढांचे पर फोकस
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो ब्लिंकन चार देशों के समूह क्वाड के ढांचे को मजबूत करने पर जोर देंगे। इस साल के अंत तक भारत, अमेरिका,ऑस्ट्रेलिया और जापान के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक भी करेगा। ब्लिंकन की इस यात्रा का एजेंडा व्यापक होगा। इसमें व्यापार, निवेश, स्वास्थ्य, शिक्षा, डिजिटल डोमेन और सुरक्षा पर विशेष रूप से बातचीत की जाएगी।
विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात
ब्लिंकन 28 जुलाई को विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल से मिलेंगे। दोनों देश के बीच संबंध मजबूत करने को लेकर बैठक होगी। भारत कोरोना महामारी, भारत प्रशांत क्षेत्र, अफगानिस्तान और संयुक्त राष्ट्र में सहयोग जैसे क्षेत्रीय और वैश्विक मसलों पर चर्चा करेगी।