/sootr/media/post_banners/8e0b627a2e41c73be71bff72de87c8268cd6173b5cbec6ed57bd2c48ac45c359.png)
पाकिस्तान के कराची शहर में शनिवार को बड़ा धमाका हुआ। यह धमाका शहर के शेरशाह पारचा चौक इलाके में हुआ। इसमें 12 लोगों की मौत हो गई है और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। कराची प्रशासन मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है। SHO जफर अली शाह ने बताया कि ब्लास्ट एक निजी बैंक के नीचे नाले में हुआ। धमाके में बैंक की बिल्डिंग तबाह हो गई। इसके अलावा एक पेट्रोल पंप को भी नुकसान पहुंचा है।
नाले में हुआ ब्लास्ट !
शुरुआती जांच के आधार पर मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि ये धमाका इलाके के मौजूद एक नाले में हुआ। बताया गया है कि धमाके की वजह से वहां स्थित एक निजी बैंक की इमारत को भारी नुकसान हुआ है। वहीं, पुलिस का कहना है कि ये धमाका एक नाले में गैस लीक होने की वजह से हुआ है।घटना की जानकारी मिलते ही राहत एवं बचाव टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
Massive B0mb Blast in Karachi; At least 8 k!lled, 5 injured as of now pic.twitter.com/rlNu4orNR6
— MeghUpdates?™ (@MeghBulletin) December 18, 2021