लिज ट्रस आज प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगी, आखिरी स्पीच देने के बाद जॉनसन इस्तीफा देंगे, लंदन नहीं स्कॉटलैंड में होगी सेरेमनी

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
लिज ट्रस आज प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगी, आखिरी स्पीच देने के बाद जॉनसन इस्तीफा देंगे, लंदन नहीं स्कॉटलैंड में होगी सेरेमनी

LONDON/EDINBURGH. कंजरवेटिव पार्टी की नेता लिज ट्रस (47) आज यानी 67 सितंबर को ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं। बोरिस जॉनसन आज महारानी एलिजाबेथ II को इस्तीफा सौपेंगे। लिज ट्रस का शपथ ग्रहण लंदन नहीं, बल्कि स्कॉटलैंड में होगा। सामान्य रूप से शपथ ग्रहण बकिंघम पैलेस (लंदन) में होता है, लेकिन क्वीन इस वक्त स्कॉटलैंड में हैं और वो अब यात्रा नहीं कर पा रही। लिहाजा 6 सितंबर को किसिंग सेरेमनी और नए PM की शपथ स्कॉटलैंड में ही होगी।



ट्रस ने सुनक को हराया था



ब्रिटेन की विदेश मंत्री रहीं लिज ट्रस (47) ने पूर्व वित्तमंत्री भारतीय मूल के ऋषि सुनक को कड़े संघर्ष में प्रधानमंत्री पद की रेस में हराया था। अब उनके सामने महंगाई और देश में मंदी की आशंका से निपटने की चुनौतियां होंगी। जुलाई में देश में मुद्रास्फीति की दर 10.1 फीसदी जा पहुंची है। हाल ही में भारत, ब्रिटेन को बेदखल कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है।



आज जॉनसन की आखिरी स्पीच



6 सितंबर यानी मंगलवार को बोरिस जॉनसन PM हाउस 10 डाउनिंग स्ट्रीट से बतौर प्रधानमंत्री आखिरी भाषण देंगे। इसके बाद महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को इस्तीफा सौंपने के लिए स्कॉटलैंड के एबरडीनशायर रवाना होंगे। फिलहाल, क्वीन एलिजाबेथ स्कॉटलैंड में ही हैं। 96 साल की क्वीन को चलने में दिक्कत है, लिहाजा जॉनसन और लिज दोनों उनके पास जाएंगे। 



‘किसिंग हैंड्स’ सेरेमनी 



जॉनसन के इस्तीफे के बाद लिज ट्रस क्वीन से मिलेंगी। पारंपरिक रूप से इस मुलाकात को ‘किसिंग हैंड्स’ सेरेमनी कहा जाता है। हालांकि, इस बार क्वीन की खराब सेहत को देखते हुए यह सेरेमनी सिम्बॉलिक यानी प्रतीकात्मक होगी। शपथ ग्रहण समारोह स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में होगा।



पीएम पद की शपथ लेने के बाद ट्रस लंदन आएंगी। यहां प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास 10, डाउनिंग स्ट्रीट से उनका देश के लिए पहला भाषण होगा। 6 सितंबर की शाम को ही वे अपने मंत्रिमंडल का चुनाव करेंगी। इन मंत्रियों को महारानी वर्चुअली शपथ दिलाएंगी। इसके बाद विभागाध्यक्ष मंत्रियों को उनकी मुहर सौंपने की रस्म अदा करेंगे।



लिज तीसरी महिला प्रधानमंत्री



लिज ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी। उनके पहले मार्गरेट थैचर और थेरेसा मे इस पद पर रह चुकी हैं। लिज, मार्गरेट थैचर को अपना आदर्श मानती हैं। लिज की जीत इसलिए मायने रखती है, क्योंकि कंजरवेटिव सांसदों की वोटिंग के पांचों राउंड में सुनक ने ट्रस को मात दी। अंतिम फैसला पार्टी के करीब 1 लाख 60 हजार रजिस्टर्ड मेंबर्स करते हैं, इसमें ट्रस ने बाजी मार ली। बोरिस जॉनसन भी सुनक के फेवर में नहीं थे।


Liz Truss sworn in Liz Truss is Britain's new PM ब्रिटेन में आर्थिक संकट बोरिस जॉनसन का इस्तीफा लिज ट्रस का शपथ ग्रहण लिज ट्रस ब्रिटेन की नई पीएम economic crisis in Britain Boris Johnson resigns