दुनिया में डर: ब्रिटिश PM ने बदले तेवर, कहा- जरूरत पड़ी तो साथ काम करेंगे

author-image
एडिट
New Update
दुनिया में डर: ब्रिटिश PM ने बदले तेवर, कहा- जरूरत पड़ी तो साथ काम करेंगे

लंदन.अफगानिस्तान में तालिबान की ताकत लगातार बढ़ती जा रही है। तालिबान सरकार को कौन-कौन से देश मान्यता देगा। ये देखना होगा। अब इस बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर तालिबान संग भी काम किया जाएगा।

जॉनसन ने कहा- स्थाई समाधान निकालने की जरूरत

बोरिस जॉनसन ने कहा कि अफगानिस्तान (Afghanistan)  की कोई स्थाई समाधान निकल जाए, इसके लिए हमारी कोशिश जारी है। जरूरत पड़ी तो तालिबान (Taliban ) संग भी काम किया जाएगा।  अफगानिस्तान मजबूत बने ये हमारी प्रतिबद्धता है। अब ब्रिटेन प्रधानमंत्री का ये बयान कई मायनों में देश की स्टैंट को स्पष्ट कर रहा है। प्रधानमंत्री (Prime minister ) की तरह से ये बयान इसलिए दिए जा रहे है क्योंकि उनके कई नागरिक खाड़ी देशों में फंसे है। ब्रिटेन लंबे समय से रेस्क्यू ( rescue ) ऑपरेशन चला रहा है।

तीन देश सक्रिय है

ब्रिटेन(Britian) , भारत (India)  और अमेरिका (America)  अफगानिस्तान में रेस्क्यू (Rescue) ऑपरेशन चला रहा है। अमेरिकी आर्मी के 7000 से ज्यादा सफल रेस्क्यू किया जा चुका है। अफगानी हिंदू ( Hindu ) और सिख (Sikh) समुदाय (Community) को भी शरण देने पर सहमति बन रही है। भारत भी अपने निवासियों को सुरक्षित वापस लाने की तमाम कोशिशें कर रहा है।

भारत India America अमेरिका Afghanistan ब्रिटेन Taliban तालिबान british pm तालिबान में स्थिति भयावह