ब्रिटेन में अब कैमिला को मिलेगी क्वीन कंसोर्ट की उपाधि, कोहिनूर ताज भी उन्हीं के पास रहेगा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
ब्रिटेन में अब कैमिला को मिलेगी क्वीन कंसोर्ट की उपाधि, कोहिनूर ताज भी उन्हीं के पास रहेगा

LONDON. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 8 सितंबर रात निधन हो गया। अब एक नई महिला को महारानी कहकर बुलाया जाएगा। प्रिवी काउंसिल की बैठक के बाद चार्ल्स को औपचारिक तौर पर ब्रिटेन का नया किंग घोषित किया जाएगा। उनकी पत्नी डचेज ऑफ कॉर्नवॉल कैमिला को क्वीन कंसोर्ट का टाइटल दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रिटिश राजपरिवार का 'कोहिनूर' ताज अब कैमिला के पास ही रहेगा।



कैमिला को क्वीन कंसोर्ट की उपाधि देने का फैसला उन्हीं दिनों कर लिया गया था, जब कैमिला और चार्ल्स एक-दूसरे के करीब आ रहे थे और उनकी शादी नहीं हुई थी। यह हमेशा से तय था कि 75 वर्षीय कैमिला इस उपाधि को ग्रहण करेंगी, लेकिन यह उपाधि उन्हें किसी संप्रभुता वाले अधिकार के बिना दी जाएगी। कैमिला के चार्ल्स की दूसरी पत्नी होने के कारण राजशाही में उनका ओहदा हमेशा से संवेदनशील रहा है।



रॉयल फैमिली में कैमिला की हैसियत पर सवाल



परंपरागत रूप से राजा की पत्नी ‘रानी’ होती हैं, लेकिन चार्ल्स के राजा बनने पर कैमिला की उपाधि क्या होगी, सालों से ये उलझा सवाल रहा है। बकिंघम पैलेस के अधिकारी कहते रहे हैं कि चार्ल्स के किंग बनने पर कैमिला को संभवत: परंपरागत ‘क्वीन कंसोर्ट’ की जगह ‘प्रिंसेस कंसोर्ट’ की उपाधि दी जाएगी।



शाही अधिकारियों के अनुसार, ब्रिटिश राजशाही के इतिहास में ‘प्रिंसेस कंसोर्ट’ की उपाधि का कोई उदाहरण नहीं है। इससे मिलती-जुलती उपाधि ‘प्रिंस कंसोर्ट’ सिर्फ एक बार महारानी विक्टोरिया के पति अल्बर्ट के लिए इस्तेमाल की गई थी, लेकिन जब महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने सार्वजनिक घोषणा की कि उनके बेटे प्रिंस चार्ल्स के राजा बनने पर कैमिला को ‘क्वीन कंसोर्ट’ की उपाधि दी जाएगी तो यह चर्चा भी खत्म हो गई।


ब्रिटेन के नए किंग चार्ल्स ब्रिटेन की नई महारानी कैमिला ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ का निधन Britain's new King Charles Britain's new queen Camilla British Queen Elizabeth death