24 जुलाई को पाकिस्तान और चीन के विदेश मंत्रियों की मुलाकात हुई। दोनों देश के बीच रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करने का संकल्प लिया गया। पाकिस्तान में चीन के नौ इंजीनियरों की आंतकवादी हमले में हुई मौत पर संयुक्त जांच कराने और कश्मीर समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे
चीन के विदेश मंत्री वांग यी के निमंत्रण पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। बातचीत के बाद जारी संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग में कहा गया कि दोनों पक्षों ने यह तय किया कि शांतिपूर्ण, स्थिर, सहयोगी और समृद्ध दक्षिण एशिया सभी देशों के साक्षा हित में है। यह भी दोहराया कि कश्मीर विवाद का हल संयुक्त राष्ट्र के नियमों, सुरक्षा परिषद के संबंधित प्रस्तावों और द्विपक्षीय समझौतों के जरिए होना चाहिए।
दोनों देश के बीच संयुक्त बयान
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय द्वारा जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि चीनी पक्ष ने दोहराया कि कश्मीर मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से विवादित बना है।