Alert: चीन में ड्रैगन फ्रूट में मिला कोरोना वायरस, कई सुपरमार्केट कराए गए बंद

author-image
एडिट
New Update
Alert: चीन में ड्रैगन फ्रूट में मिला कोरोना वायरस, कई सुपरमार्केट कराए गए बंद

तीसरी लहर के बीच चीन से एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। कोरोना के अभी तक जितने भी वैरिएंट सामने आए थे।उसमें से किसी में भी खान-पान की चीजों में कोरोना संक्रमण होने के सबूत नहीं मिले थे,लेकिन इस बीच खबर आई है कि चीन में वियतनाम से आए ड्रैगन फ्रूट में भी कोरोना वायरस पाया गया है। 



9 शहरों में फल की जांच में मिला कोरोना: चीन के प्रशासन ने देशभर में सुपरमार्केट बंद कर दिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन के झेजियांग और जियांग्शी प्रांत के नौ शहरों में फलों की जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसके बाद फल खरीदारों को भी क्वारंटीन होने का आदेश दे दिया गया है। इसके अलावा विदेश से आने वाली खान-पान की चीजों की भी जांच शुरू कर दी गई है। 



ड्रैगन फ्रूट के इंपोर्ट पर लगाया बैन: ड्रैगन फ्रूट में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद चीन ने वियतनाम से ड्रैगन फ्रूट के आयात पर 26 जनवरी तक प्रतिबंध लगा दिया है। चीन में पिछले सप्ताह ड्रैगन फ्रूट में कोरोना वायरस मिलने की पुष्टि हुई थी। गौरतलब है कि चीन के शी'आन शहर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद पहले से ही लॉकडाउन लगा हुआ है। इसके बाद युझू शहर में लॉकडाउन लगाया गया है। 

 


Corona virus China Dragon Fruit supermarket closed