गुआंग्शी में प्लेन क्रैश, 133 लोग सवार थे; पहाड़ पर लगी आग वजह बताई जा रही

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
गुआंग्शी में प्लेन क्रैश, 133 लोग सवार थे; पहाड़ पर लगी आग वजह बताई जा रही

बीजिंग. चीन के गुआंग्शी में 21 मार्च को बड़ा हादसा हो गया। एक पहाड़ के ऊपर से गुजर रहा चायना ईस्टर्न एयरलाइंस का प्लेन क्रैश हो गया। प्लेन में 133 लोग सवार थे। दुर्घटनाग्रस्त जेट बोइंग 737 था। हताहतों की संख्या के बारे में अभी पता नहीं चला है। 







— BNO News (@BNONews) March 21, 2022





विमान 3 बजे लैंड करने वाला था: चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, इस बोइंग ने दक्षिण-पश्चिम युन्नान प्रांत के कुनमिंग एयरपोर्ट से दोपहर करीब 1.15 बजे उड़ान भरी थी। यह दक्षिण चीन के गुआंगडोंग प्रांत के गुआंगझू एयरपोर्ट पर दोपहर 3.07 पर उतरने वाला था। न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि राहत व बचाव टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं। हादसे को लेकर चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस से अभी संपर्क नहीं हो पाया है। दुर्घटनाग्रस्त बोइंग 162 सीटर है। इसमें 12 सीटें बिजनेस क्लास और 150 सीटें इकानॉमी क्लास की हैं। 



चीन fire आग मौत China Passengers mountain पहाड़ Guangxi Plane Crash Casualty गुआंग्शी प्लेन क्रैश