चेतावनी: इंडिया से लगी सीमा पर बॉम्बर प्लेन तैनात किए, लॉन्ग रेंज मिसाइलों की जद में दिल्ली

author-image
एडिट
New Update
चेतावनी: इंडिया से लगी सीमा पर बॉम्बर प्लेन तैनात किए, लॉन्ग रेंज मिसाइलों की जद में दिल्ली

चालबाज चीन ने एक बार फिर भारत के साथ नापाक हरकत की है। भारत को धमकाने की कोशिश में चीनी फौजों ने इंडिया से लगी सीमा पर बॉम्बर प्लेन तैनात किए हैं। ये बॉम्बर एयरक्राफ्ट और इनकी CJ-20 मिसाइलों की रेंज में दिल्ली भी आती है। पिछले हफ्ते 11 नवंबर को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) की वायुसेना की 72वीं एनिवर्सिरी पर चाइना सेंट्रल टेलीविजन ने हिमालय के पास से उड़ान भर रहे इन H-6K बॉम्बर्स प्लेन की फुटेज भी जारी की थी।

दिल्ली पर मंडराया खतरा

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, अमूमन बीजिंग के करीब तैनात रहने वाले अपने फाइटर जेट्स को भी चीन ने शिनजिंयांग इलाके में शिफ्ट किया है। ये इलाका उस जगह के करीब है, जहां भारत और चीन के बीच विवाद है। पोस्ट से बातचीत में मिलिट्री एनालिस्ट एंथनी वॉन्ग ने कहा कि ये एयरक्राफ्ट CJ-20 लॉन्ग रेंज मिसाइलों से लैस हैं, जिनकी जद में दिल्ली भी है। ये सीधे तौर पर भारत के लिए चेतावनी है।

लद्दाख के करीब बॉम्बर्स का भी टेस्ट कर चुका चीन 
चीन ने इसी साल जून में कई दिनों तक लद्दाख के करीब अपने इलाके में स्टील्थ बॉम्बर जेट H-20 का टेस्ट किया था। यह जेट रडार की जद में आए बिना टारगेट को तबाह करने की क्षमता रखता है। चीन ने इसी साल जनवरी में ताइवान को भी इन्हीं बॉम्बर्स से धमकाया था

China chinese military long-range missile bomber plane h India