लीसेस्टर में भारतीय और पाकिस्तान मूल के लोगों में विवाद, जय श्रीराम के नारे भी लगे, स्थानीय पुलिस पर कांच की बोतलें फेंकी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
लीसेस्टर में भारतीय और पाकिस्तान मूल के लोगों में विवाद, जय श्रीराम के नारे भी लगे, स्थानीय पुलिस पर कांच की बोतलें फेंकी

DELHI. ब्रिटेन के लीसेस्टर में पाकिस्तानी मुस्लिमों और हिंदुओं के बीच विवाद हुआ है। मुस्लिम और हिंदू कम्युनिटी के लोगों के बीच तनाव की शुरुआत एशिया कप में पाकिस्तान की हार से शुरू हुई थी। 16 सितंबर को जमकर हिंसा हुई। कुछ कट्टरपंथियों ने दूसरे धर्म के लोगों और उनके घरों पर हमला बोलना शुरू कर दिया। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि अचानक 2 समुदायों के लोग प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान पुलिस ने भीड़ रोकने की कोशिश की, तो उन पर कांच की बोतलें भी फेंकी गई। लाठी- डंडों से लैस भीड़ ने संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया। इस दौराना जय श्रीराम के नारे भी लगाए गए।




— Ashok Swain (@ashoswai) September 18, 2022



भगवा झंडे पर हुआ विवाद



घटना के बाद पुलिस अधिकारियों को भी सड़कों पर उतरना पड़ा ताकी हिंसा को शांत करवाई जा सके। बताया जा रहा है कि हिंसा दोनों पक्षों की तरफ से हो रही थी। लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन किए, कांच की बोतलें फेंकी। इन सभी के बीच कुछ कट्टरपथियों की भीड़ ने पुलिस के सामने मेल्टन रोड पर बने मंदिर के भगवा झंडे को उतार दिया और जमीन पर फेंक दिया था।




— Kev London (@kevlondon4) September 18, 2022



पुलिस ने ये कहा



इस मामले में अब लीसेस्टर पुलिस ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि हमने मेल्टन रोड पर मंदिर से झंडा हटाने वाले वीडियो देखा। हमें ऐसा लगता है कि जब पुलिस अधिकारी आसपास की हिंसा से निपट रहे थे तब ये हुआ है। हम हिंसा या अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं करते हैं और हम घटना की जांच कर रहे हैं।



लीसेस्टर

 


Clashes between two communities in Britain Jai Shri Ram dispute in Leicester city ब्रिटेन में दो समुदायों में झड़प जय श्रीराम लीसेस्टर शहर में विवाद