/sootr/media/post_banners/5d9662866b85ec88797568debc8108f48014d8da8fa9785ddf0d6cd5ac01df51.jpeg)
DELHI. ब्रिटेन के लीसेस्टर में पाकिस्तानी मुस्लिमों और हिंदुओं के बीच विवाद हुआ है। मुस्लिम और हिंदू कम्युनिटी के लोगों के बीच तनाव की शुरुआत एशिया कप में पाकिस्तान की हार से शुरू हुई थी। 16 सितंबर को जमकर हिंसा हुई। कुछ कट्टरपंथियों ने दूसरे धर्म के लोगों और उनके घरों पर हमला बोलना शुरू कर दिया। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि अचानक 2 समुदायों के लोग प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान पुलिस ने भीड़ रोकने की कोशिश की, तो उन पर कांच की बोतलें भी फेंकी गई। लाठी- डंडों से लैस भीड़ ने संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया। इस दौराना जय श्रीराम के नारे भी लगाए गए।
Riots continue in Leicester, England. Hindu far right groups shouting ‘Jai Sri Ram’ and attacking Muslims on the streets. pic.twitter.com/97fTIBsBiX
— Ashok Swain (@ashoswai) September 18, 2022
भगवा झंडे पर हुआ विवाद
घटना के बाद पुलिस अधिकारियों को भी सड़कों पर उतरना पड़ा ताकी हिंसा को शांत करवाई जा सके। बताया जा रहा है कि हिंसा दोनों पक्षों की तरफ से हो रही थी। लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन किए, कांच की बोतलें फेंकी। इन सभी के बीच कुछ कट्टरपथियों की भीड़ ने पुलिस के सामने मेल्टन रोड पर बने मंदिर के भगवा झंडे को उतार दिया और जमीन पर फेंक दिया था।
Hindu temple being Targeted on British streets of Leicester by Muslims Saturday/after midnight Sunday. pic.twitter.com/Bn3fb0YGGf
— Kev London (@kevlondon4) September 18, 2022
पुलिस ने ये कहा
इस मामले में अब लीसेस्टर पुलिस ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि हमने मेल्टन रोड पर मंदिर से झंडा हटाने वाले वीडियो देखा। हमें ऐसा लगता है कि जब पुलिस अधिकारी आसपास की हिंसा से निपट रहे थे तब ये हुआ है। हम हिंसा या अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं करते हैं और हम घटना की जांच कर रहे हैं।