संयुक्त अरब अमीरात के दुबई एयर शो में भारत के लड़ाकू विमानों ने अपने शौर्य का खूबसूरत प्रदर्शन किया। पिछले 5 दिनों से जारी एयरशो गुरुवार को खत्म हो गया। एयरशो के आखिरी दिन भारतीय वायुसेना के तेजस और सूर्यकिरण एयरक्राफ्ट की धूम रही। सूर्यकिरण एरोबेटिक्स टीम ने UAE की अल फुर्सन डिस्प्ले टीम के साथ मिलकर फ्लाईपास्ट किया। सूर्यकिरण एरोबेटिक्स टीम में शामिल हॉक विमानों ने हवा में कई कलाबाजियां की।
दुबई ने पहली बार देखी तेजस की ताकत
भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान एचएएल तेजस ने भी दुबई में पहली बार अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है। तेजस विमान की भारत के बाहर यह चौथी उड़ान थी। इससे पहले यह श्रीलंका, बहरीन और मलेशिया एयरो एक्सपो में भी हिस्सा ले चुका है।राफेल लड़ाकू विमान आने के बाद भारतीय एयरफोर्स की ताकत में बढ़ोतरी हुई है।
पहली बार दुबई में उड़ी सूर्यकिरण एरोबेटिक्स टीम
भारतीय वायुसेना के सूर्यकिरण एयरक्राफ्ट ने जब UAE की अल फुरसान टीम के साथ हवाई करतब दिखाकर लोगों का मन मोह लिया। सूर्यकिरण टीम के 9 हॉक 132 ने दुबई के बुर्ज खलीफा, पाम जुमेराह और बुर्ज अल अरब पर अल फुरसान के 7 एर्मैची MB-339 के साथ एक साथ उड़ान भरी।
हर 2 साल में होता है एयर शो
दुबई में यह एयर शो हर 2 साल में आयोजित किया जाता है। इस एयर शो की शुरुआत 1989 में हुई थी। इस बार इसमें 140 से ज्यादा देशों के नागरिक और सैन्य प्रतिनिधिमंडलों ने भाग लिया। दुबई एयर शो मध्य पूर्व का प्रमुख एयरोस्पेस इवेंट है। एयर शो का उद्घाटन दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने किया।