/sootr/media/post_banners/5cda091410c49b37405e581a8d915481253f77b90ecbe56dfc35f6cc4e947a89.jpeg)
SHRILANKA. रानिल विक्रमसिंघे अब श्रीलंका के नए राष्ट्रपति होंगे। पोस्टल बैलट से हुई वोटिंग में 134 सांसदों ने उनके पक्ष में वोट किया। अभी रानिल विक्रमसिंघे कार्यवाहक राष्ट्रपति की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। दुल्लास अल्हाप्पेरुमा को 82 वोट मिले जबकि अनुरा कुमारा दिसानायके के पक्ष में सिर्फ 3 सांसदों ने वोट किया।
रानिल बोले- काफी संकट में देश
रायटर्स के मुताबिक, राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि देश काफी मुसीबत की स्थिति में हैं। उन्होंने कहा कि आगे और बड़ी चुनौती है. गौरतलब है कि श्रीलंका में अब तक के सबसे भीषण आर्थिक संकट से निपटने में सरकार की नाकामी के बाद लोग सड़कों पर उतर आए । राजनीतिक उथल पुथल तथा देश में फैले अराजकता के माहौल के बीच गोटबाया राजपक्षे ने राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राष्ट्रपति चुनाव गुप्त मतदान के जरिए कराया गया।
यहां 1978 के बाद पहली बार जनादेश की जगह सांसदों के सीक्रेट वोट से राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान हुआ।