सिएरा लियोन में विस्फोट: ट्रक और फ्यूल टेैंकर में टक्कर से धमाका, 91 लोगों की मौत

author-image
एडिट
New Update
सिएरा लियोन में विस्फोट: ट्रक और फ्यूल टेैंकर में टक्कर से धमाका, 91 लोगों की मौत

पश्चिमी अफ्रीकी देश सिएरा लियोन (Sierra Leone) में बड़ा हादसा हुआ है। यहां राजधानी फ्रीटाउन (Freetown) में एक तेल टेैंकर को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद जोरदार धमाका (Blast) हुआ। इस हादसे में कम से कम 91 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हो गए। इस घटना का एक वीडियो स्थानीय मीडिया ने जारी किया है, जिसमें टैंकर के आसपास लोगों के शव बिखरे दिख रहे हैं।

टैंकर से लीक हुआ पेट्रोल उठाने पहुंचे थे

घटना उस वक्त हुई जब करीब 40 फीट लंबा तेल टैंकर को ट्रक ने टक्कर मार दी। इसके बाद हुए भीषण विस्फोट ने पूरी इलाके में तबाही मचा दी है। पोर्ट सिटी के मेयर यवोन अकी सॉयर ने बताया है कि पीड़ितों में वे लोग भी शामिल हैं जो टूटे हुए वाहन से लीक हुए फ्यूल (Fuel) उठाने पहुंचे थे। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी की प्रमुख ब्रिमा ब्यूरेह सेसे ने कहा है कि हमें बहुत से जली हुई लाशें मिली हैं। यह एक बेहद भयावह दुर्घटना है।

वेलिंगटन इलाके में हुआ हादसा

सरकारी मीडिया ने मृतकों की संख्या 91 बताई है। लेकिन स्पष्ट आंकड़ा अभी किसी को नहीं पता है। बताया जा रहा है कि विस्फोट शहर के वेलिंगटन क्षेत्र में व्यस्त रहने वाले सुपरमार्केट के बाहर हुआ है। सिएरा लियोन के राष्ट्रपति जूलियस माडा बायो ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि वह धमाके और मृतकों की खबर सुनकर काफी परेशान हैं। सरकार पीड़ितों के परिवार के साथ खड़ी हैं। 

The Sootr blast धमाका Sierra Leone Freetown सिएरा लियोन पश्चिमी अफ्रीकी Blast in freetown afriki country sierra leone