उपलब्धि: पाक सिविल सर्विस क्रेक करने वाली सना पहली हिंदू लड़की, पेशे से डॉक्टर हैं

author-image
एडिट
New Update
उपलब्धि: पाक सिविल सर्विस क्रेक करने वाली सना पहली हिंदू लड़की, पेशे से डॉक्टर हैं

लाहौर. पाकिस्तान के सबसे कठिन एग्जाम CSS (सेंट्रल सुपीरियर सर्विस) को एक हिंदू लड़की ने क्रेक (Crack) किया। 73 साल बाद कोई हिंदू (hindu) सिविल सर्विसेस जॉइन करने वाली है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट की अनुसार सना गुलवानी पेशे से डॉक्टर है। उन्पहोंने पहले ही अटेम्पट में सफलता पा ली।

बचपन से सपना था कि CSS क्रेक करूं

सना का बचपन (childhood dream) से सपना था कि वो CSS क्रेक करें, जबकि माता- पिता (parents) चाहते थे कि वे मेडिकल (medical field) फील्ड में रहे। सना ने बेनजीर भुट्टो यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ मेडिसिन (bachelor Medicine) किया है। वो फिलहाल सर्जन (surgeon) हैं। उन्हें हमेशा से सुपीरियर सर्विस में जाना था। इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की। सना ग्रेजुएशन में मेडिकल की पढ़ाई के साथ-साथ सुपीरियर सर्विस की तैयारी कर रही थीं।

खुद पर भरोसा रखें

सना ने अपने इंटरव्यू (interview) में बताया कि मेडिकल एग्जाम (medical exam) के मुकाबले ये कुछ हद तक सरल (easy) था। मेडिकल एग्जाम काफी टफ होता है। जो भी बच्चे इस एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें मेरी सलाह है कि खुद पर भरोसा रखें। वो जरूर इस एग्जाम को पास कर लेंगे।

पाकिस्तान लाहौर A HINDU GIRL CRACK EXAM 73 YEAR CSS कठिन एग्जाम