जुलूस पर बहस: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला 50 घर पूरी तरह से बर्बाद, 10 से ज्यादा मंदिर चपेट में

author-image
एडिट
New Update
जुलूस पर बहस:  बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला 50 घर पूरी तरह से बर्बाद, 10 से ज्यादा मंदिर चपेट में

ढाका.बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हमला हुआ है। 7 अगस्त की रातल को खुलना जिले में 50 हिंदुओं के घरों को निशाना बनाया गया। 10 से अधिक मंदिर इस हमले की चपेट में आ चुके है। माना जा रहा है कि मौलवियों के भड़काने के बाद कट्टरपंथियों ने इस हमले को अंजाम दिया है। हिंदू समुदाय में डर का माहौल है।

मौलवी ने कट्टरपंथियों को भड़काया

6 अगस्त को हिंदुओं ने जुलूस निकाला था, जिसका विरोध मौलवियों द्वारा किया गया । दोनों समुदायों के बीच तीखी बहस हुई। मौलवी ने कट्टरपंथियों को भड़काना शुरू किया और हिंदू इलाके में हमला करवाया। कट्टरपंथियों के निशाने पर 50 हिंदुओं का घर था। अभी तक किसी के हाताहात होने की खबर नहीं आई है।

पहली बार संप्रदायिक हिंसा हुई

ये हमला किसने किया ये अब तक पता नहीं चल पाया है। प्रशासन जांच में जुटी है। इस घटना की जानकारी बांग्लादेश की हिंदू कम्यूनिटी ने दी है। पुलिस ने शक के आधार पर 10 लोगों को उठाया है। स्थानीय नेताओं ने कहा कि पहली बार सांप्रदायिक हिंसा हुई है।

Bangladesh communal riot Hindu community The Sootr