Munich. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) G-7 की बैठक में शामिल होने के लिए म्यूनिख (जर्मनी) के दो दिन दौरे पर हैं। 27 जून को उनके दौरे का दूसरा और अंतिम दिन था। मोदी का जर्मनी में रहने वाले भारतीयों ने जोरदार स्वागत किया। मोदी ने म्यूनिख में प्रवासी भारतीयों के कार्यक्रम में भी शिरकत की, जहां उन्होंने अपने संबोधन में भारत की उपलब्धियों का जिक्र भी किया।
वहीं, जर्मनी में वर्ल्ड लीडर्स के साथ खींचीं फोटोज में मोदी के प्रति सम्मान और भारत के बढ़ते कद का एक बेहतरीन नजारा भी देखने को मिला। मोदी ने श्लोस एल्माउ में 27 जून को जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की।
मोदी से खुद मिलने आए महाशक्ति के राष्ट्रपति...#Germany. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-7 समिट में हिस्सा लेने जर्मनी गए हुए हैं। यहां श्लोस एल्माउ में फोटो सेशन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति खुद मोदी से मिलने आए।@narendramodi @BJP4India @ChouhanShivraj pic.twitter.com/Mmvg4WS3Xb
— TheSootr (@TheSootr) June 27, 2022
कुछ खास रही मोदी-बाइडन की मुलाकात
मोदी और बाइडन की मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, पीएम मोदी से हाथ मिलाने के लिए दौड़ते हुए आए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से बातचीत कर रहे थे, उसी दौरान बाइडन उनसे मिलने के लिए पहुंचे और उन्हें पीछे से थपकी दी, जिसके बाद मोदी ने उनसे हाथ मिलाया। इस दौरान उनके सामने कई दिग्गज नेता थे, लेकिन बाइडन सीधे मोदी के पास गए।
इस गर्मजोशी से भरी मुलाकात का वीडियो चर्चा में है. जर्मनी में वर्ल्ड लीडर्स के साथ जारी हुई तस्वीरों में पीएम मोदी की तीनों नेताओं के साथ गजब की कैमिस्ट्री नजर आ रही है। इसके अलावा एक और तस्वीर चर्चा में है जिसमें पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की चाय पर चर्चा हो रही है।
कई नेताओं से मिले
इससे पहले मोदी ने 26 जून को अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच वाणिज्यिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा हुई। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट किया गया। इसमें बताया गया कि मोदी ने म्यूनिख में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से बातचीत की। दोनों देशों के नेताओं ने वाणिज्यिक और सांस्कृतिक संबंधों को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की।
28 जून को PM जाएंगे यूएई
G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री 28 जून, 2022 को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जाएंगे। मोदी यूएई के पूर्व राष्ट्रपति और अबू धाबी शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाह्यां के निधन पर अपनी व्यक्तिगत संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए जाएंगे। शेख खलीफा का निधन पिछले महीने की 13 तारीख को हुआ था।