'ग्लोबल लीडर अप्रूवल' लिस्ट में मोदी ने मारी बाजी, जो बाइडेन को भी पछाड़ा

author-image
jagrati barsaley
एडिट
New Update
'ग्लोबल लीडर अप्रूवल' लिस्ट में मोदी ने मारी बाजी, जो बाइडेन को भी पछाड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनकी लोकप्रियता दुनिया में अभी भी कायम है। कई प्रमुख नेताओं को पीछे छोड़ते हुए पीएम मोदी एक बार फिर ग्लोबल लीडर अप्रूवल लिस्ट 2022 में टॉप पर हैं।  'ग्लोबल लीडर अप्रूवल' में फिर मोदी ने 72% रेटिंग के साथ पहला पाया है।



दुनिया के दिग्गजों को पछाड़ा: अमेरिकी शोध फर्म मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा जारी सूची के अनुसार, 'ग्लोबल लीडर अप्रूवल' में दुनिया के टॉप लीडरों की सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन 41% रेटिंग के साथ छठे नंबर हैं। तो वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 30% रेंटिंग के साथ सबसे आखिरी पायदान पर हैं। जबकि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन 35% रेटिंग के साथ 12वें स्थान पर रहे। इन सभी वैश्विक नेताओं को पछाड़ दिया है।पीएम मोदी इस साल तीसरी बार ग्लोबल लीडर अप्रूवल लिस्ट 2022 में शीर्ष पर हैं।


— Morning Consult (@MorningConsult) February 6, 2022


पीएम मोदी narendra modi मॉरिसन ऑस्ट्रेलियाई PM 'ग्लोबल लीडर अप्रूवल' modi top Joe Biden Global Leader Approval अमेरिकी राष्ट्रपति Justin Trudeau जो बाइडेन Prime Minister