इस्लामाबाद. भारतीय मिसाइल से पाकिस्तान में गिरने पर पाक प्रधानमंत्री इमरान खान की प्रतिक्रिया सामने आई है। इमरान ने 13 मार्च को कहा कि हम भारतीय मिसाइल के पाकिस्तान में गिरने के बाद जवाब दे सकते थे, लेकिन हमने संयम दिखाया।
9 मार्च को भारतीय सुपरसोनिक मिसाइल (बिना हथियारों से लैस) लाहौर से करीब 275 किलोमीटर दूर पाकिस्तानी क्षेत्र में गिरी थी। इससे एक कोल्ड स्टोरेज को नुकसान पहुंचा था। हालांकि, इस हादसे में किसी की जान नहीं गई थी।
रैली को संबोधित करने पहुंचे थे इमरान: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने 13 मार्च को पहली बार इस घटना पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि हम भारतीय मिसाइल के पाकिस्तान में गिरने का जवाब दे सकते थे, लेकिन धैर्य दिखाया। इमरान पंजाब के हफीजाबाद में रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। इमरान के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाया है। रैली में इमरान ने देश की सुरक्षा को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, हमें अपने रक्षा क्षेत्र और देश को मजबूत बनाना है।
भारत में जांच काफी नहीं: 12 मार्च को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि हम मिसाइल हादसे पर भारत के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं। पाक विदेश मंत्रालय ने इस मामले में संयुक्त जांच की मांग की थी। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया, हम जानना चाहते हैं कि भारत की तरफ से कौन सी मिसाइल फायर की गई, उसकी specifications क्या थीं। इतने गंभीर मामले को सिर्फ एक आसान से स्पष्टीकरण से खत्म नहीं किया जा सकता। भारत जो इंटरनल जांच की बात कर रहा है, वो भी काफी नहीं है, क्योंकि मिसाइल तो पाकिस्तान में गिरी है। ऐसे में हम संयुक्त जांच की मांग करते हैं, जिससे हर तथ्य की निष्पक्ष जांच की जा सके।