उपलब्धि: भारत को UNSC की कमान, चीन और पाकिस्तान को इमेज खराब होने का डर

author-image
एडिट
New Update
उपलब्धि: भारत को UNSC की कमान, चीन और पाकिस्तान को इमेज खराब होने का डर

आज यानी 1 अगस्त से भारत ने संस्था संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के अध्यक्ष की कमान संभाल ली। भारत का कार्यकाल एक महीने का रहेगा। भारत को UNSC की कमान मिलने से पाकिस्तान और चीन को अपनी पोल खुलने का डर सताने लगा है। दोनों को लग रहा है कि भारत कहीं दुनिया के अन्य देशों के सामने उनकी इमेज खराब न कर दे। वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को उम्मीद जताई कि भारत अपने कार्यकाल के दौरान निष्पक्ष होकर काम करेगा और सही फैसला लेगा।

तीन हाई लेवल मीटिंग होगी

भारत इस कार्यकाल के दौरान तीन हाई लेवल मीटिंग करेगा। इनमे समुद्र सुरक्षा, रक्षा स्थापित और आतंकवाद को कम कैसे किया जाए जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।

भारत के लिए खास यह महीना

यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत तिरुमूर्ति कहा कि भारत की अध्यक्षता काफी खास है, क्योंकि भारत को इस महीने आजादी मिली थी। समुद्री सुरक्षा हमारी उच्च प्राथमिकता है और सुरक्षा परिषद के लिए इस मुद्दे पर समग्र रूप से रुख अपनाना जरूरी है। दूसरे कार्यक्रम शांतिरक्षा में हमारी अपनी लंबी और अग्रणी भागीदारी को देखते हुए यह दिल के करीब है।

अन्य सदस्यों के साथ सहयोग से चलेंगे: जयशंकर 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि UNSC की अध्यक्षता के दौरान भारत अन्य सदस्यों के साथ मिल-जुलकर काम करने के लिए तत्पर हैं। भारत हमेशा से संयम की आवाज, संवाद का हिमायती और अंतरराष्ट्रीय कानून का समर्थक रहा है और रहेगा।

अब हम अगुआई करना चाहते हैं: अकबरुद्दीन

संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे, जिन्होंने UNSC की बैठक की अध्यक्षता करने का फैसला किया है। UNSC पर यह हमारा आठवां कार्यकाल है। 75 से ज्यादा सालों में यह पहली बार है, जब हमारे राजनीतिक नेतृत्व ने UN के किसी कार्यक्रम की अध्यक्षता करने की इच्छा दिखाई है। यह दर्शाता है कि हमारे नेता सामने से अगुआई करना चाहते हैं।

UN Security India Security Council France
Advertisment