DUBAI. एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। हार्दिक पांड्या ने छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई। टीम इंडिया ने एशिया कप में अपना पहला मैच जीत लिया है। पाकिस्तान ने भारत को 148 रन का टारगेट दिया था, जिसे भारत ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने मैच जिताऊ साझेदारी की। हार्दिक पांड्या मैन ऑफ द मैच रहे, उन्होंने 3 विकेट लिए और नाबाद 33 रन बनाए। 3 गेंदों पर 6 रनों की जरूरत थी और हार्दिक पांड्या ने छक्का मारकर जीत भारत के नाम कर दी।
What a win for our #TeamIndia in this nail biting match against arch rivals!!
Congratulations for a flying start in Asia cup. #INDvsPAK pic.twitter.com/j93TOmBGkY
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 28, 2022
WHAT. A. WIN!#TeamIndia clinch a thriller against Pakistan. Win by 5 wickets ????????
Scorecard - https://t.co/o3hJ6VNfwF #INDvPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/p4pLDi3y09
— BCCI (@BCCI) August 28, 2022
पीएम नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को दी बधाई
एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है। पीएम मोदी ने कहा कि टीम इंडिया ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। कौशल और धैर्य का प्रदर्शन किया, उन्हें जीत की बधाई।
#TeamIndia put up a spectacular all-round performance in today’s #AsiaCup2022 match. The team has displayed superb skill and grit. Congratulations to them on the victory.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 28, 2022
जडेजा और हार्दिक की मैच जिताऊ पार्टनरशिप
148 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। केएल राहुल को पहली ही गेंद पर नसीम शाह ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मोर्चा संभाला। विराट ने तेज-तर्रार तरीके से खेलते हुए रन बटोरे। दोनों के बीच 49 रन की साझेदारी हुई। कप्तान रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंदों में 18 रन बनाए। इसके बाद रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने संभलकर बल्लेबाजी की। दोनों ने मैच जिताऊ अर्धशतकीय साझेदारी की। जब टीम का स्कोर 141 रन था तब रविंद्र जडेजा आउट हो गए लेकिन हार्दिक पांड्या छक्का लगाकर भारत को जीत दिला दी। भारत ने 19.4 ओवर में मैच जीत लिया। जडेजा ने 35 और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 33 रन बनाए। पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज ने 3 और नसीम शाह ने 2 विकेट झटके।
पाकिस्तान ने बनाए थे 147 रन
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया पाकिस्तान को 147 रन पर रोकने में कामयाब हुई। भुवनेश्नवर कुमार ने 4 और हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट चटकाए। अर्शदीप सिंह को 2 विकेट मिले। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन मोहम्मद रिजवान ने बनाए। उन्होंने 42 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली। बाबर और फखर जमान 10-10 रन बनाकर आउट हुए। इफ्तिखार अहमद ने 28 रनों की सधी हुई पारी खेली। शादाब ने 10, हैरिस राउफ ने 13 और दहानी ने 16 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम 19.5 ओवर में 147 रन पर ढेर हो गई।
सोशल मीडिया पर छाई भारत की जीत
यही है "कट्टर आत्मविश्वास"#INDvsPAK#AsiaCup2022 pic.twitter.com/lXXOZbYU3v
— हितानंद Hitanand (@HitanandSharma) August 28, 2022
Dressing room after few minutes.????????????????#INDvsPAK pic.twitter.com/KfnXWSaZiL
— Lala ???????? (@FabulasGuy) August 28, 2022
#INDvsPAK #India #indiancricket #BCCI Congratulation's Team India ???????????????????????????????????????? pic.twitter.com/8xF3Hcre8q
— Rahul Chourasia (@rahulch62963606) August 28, 2022
Congratulations to all our brothers. Indians And Afghans????????????????. We the people Afghanistan celebrating this victory with or friend country indian people. #India #ViratKohli???? #pandya #INDvsPAK pic.twitter.com/FFI5VvKE0d
— A H (@YousafzaiAnayat) August 28, 2022