अमेरिका में भारतीयों के प्रति बढ़ रही नफरत, अब भारतवंशी सांसद प्रमिला जयपाल से कहा- अपने देश जाओ

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
अमेरिका में भारतीयों के प्रति बढ़ रही नफरत, अब भारतवंशी सांसद प्रमिला जयपाल से कहा- अपने देश जाओ

WASHINGTON. अमेरिका में भारतीयों के प्रति नफरत बढ़ती जा रही है। आए दिन आम लोगों को धमकाया जा रहा है। अब भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल को फोन पर धमकी दी गई है। एक व्यक्ति ने उन्हें फोन कर अभद्र बातें कहीं और भारत लौटने की चेतावनी दी। 



सांसद जयपाल ने ऑडियो संदेश को किया शेयर



चेन्नई में जन्मीं सांसद जयपाल ने 8 सितंबर गुरुवार को धमकी भरे 5 ऑडियो संदेशों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इन संदेशों में उन हिस्सों को संपादित किया गया है, जिनमें अश्लील और अभद्र बातें की गई हैं। इस धमकी भरे संदेश में सुना जा सकता है कि एक व्यक्ति उन्हें गंभीर अंजाम भुगतने और अपने मूल देश भारत वापस जाने की धमकी दे रहा है। 



जयपाल ने ट्वीट में किया स्पष्ट 



उन्होंने धमकी भरे संदेश को सार्वजनिक करना उचित समझा। उन्होंने कहा कि अक्सर नेता अपने सुरक्षा खतरों को उजागर नहीं करते हैं। लेकिन हम हिंसा को नई आम बात के रूप में स्वीकार नहीं कर सकते। हम उस नस्लवाद और लिंगवाद को भी स्वीकार नहीं कर सकते जो इस हिंसा के मूल में है और इसे प्रोत्साहित करता है। 55 साल की जयपाल पहली भारतवंशी अमेरिकी सांसद हैं,जो अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में सिएटल का प्रतिनिधित्व करती हैं। 



पहले भी दी गई थी धमकी



इससे पहले गर्मियों के मौसम मे भीं एक व्यक्ति ने सिएटल में सांसद के घर के बाहर पिस्तौल दिखाई थी। पुलिस ने इस व्यक्ति की पहचान ब्रेट फोरसेल के रूप में की थी थी, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया था। ताजा धमकी का मामला भारतवंशी अमेरिकियों के प्रति अमेरिकी समुदाय की बढ़ती नफरत को प्रदर्शित करता है। इसी महीने 1 सितंबर को एक भारतवंशी को कैलिफोर्निया में नफरत का शिकार बनाते हुए अपशब्द कहे गए थे। इससे पहले 26 अगस्त को एक टेक्सास में एक भारतवंशी महिला को मैक्सिकन अमेरिकी महिला ने सरेआम अपशब्द कहते हुए मारपीट की थी। 


threats to American MP Pramila Jayapal Hate towards Indians in America प्रमिला जयपाल को भारत लौटने की चेतावनी भारतीय मूल की हैं प्रमिला जयपाल अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल को धमकी अमेरिका में भारतीयों के प्रति नफरत Pramila Jayapal warned to return to India Pramila Jayapal of Indian origin