/sootr/media/post_banners/86d0165f4cab63d2c20d1d5cbbbfc5260225c1507a56dbab4aea9b31739554b8.jpeg)
NEW YORK. ईरान में हिजाब विवाद गहराता जा रहा है। अब राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने सीएनएन की महिला पत्रकार को न्यूयॉर्क में इंटरव्यू देने से इनकार कर दिया। राष्ट्रपति की ओर से शर्त रखी गई थी कि महिला पत्रकार हिजाब पहनेंगी तो ही रईसी उनसे बातचीत करेंगे। लेकिन महिला पत्रकार ने इस शर्त को नहीं मना, लिहाजा रईसी ने उन्हें इंटरव्यू नहीं दिया।
संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन में आए हैं न्यूयार्क
रईसी संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन में हिस्सा लेने न्यूयॉर्क आए हैं। इसी दौरान अमेरिकी न्यूज चैनल ने उनका इंटरव्यू लेने का प्लान बनाया था। लेकिन रईसी इंटरव्यू देने नहीं पहुंचे। बिटिश-ईरान मूल की महिला पत्रकार अमानपोर ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए पूरी जानकारी साझा की। महिला पत्रकार ने बताया कि रईसी के सहायक ने इंटरव्यू के दौरान हिजाब पहनने का अनुरोध किया जो मैंने विनम्रतापूर्वक ठुकरा दिया। मैंने उनसे कहा कि हम न्यूयॉर्क में हैं, यहां महिलाओं के हिजाब पहनने या स्कार्फ पहनने को लेकर कोई कानून या परंपरा नहीं है। मैं इस शर्त को नहीं मानूंगी। इसके बाद हम वहां से चल दिए और इंटरव्यू नहीं हुआ।
ईरान में हिजाब विवाद का मुद्दा गरमाया
ईरान में हिजाब विवाद गहराता जा रहा है। हजारों महिलाएं सड़क पर उतरकर इसका विरोध कर रही हैं। ईरान सरकार ने इस आंदोलन के चलते देश में इंस्टाग्राम और इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी है। एक गैर सरकारी समूह ने हिंसक झड़पों में 31 लोगों के मारे जाने का दावा किया है।
महसा अमीनी की मौत के बाद बढ़ा विवाद
बता दें, पिछले हफ्ते ईरान में हिजाब विवाद उस समय गहरा गया जब 22 वर्षीय महसा अमीनी की हिरासत में मौत हो गई। इसके बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। ईरान में मोरल पोलिसिंग और महिलाओं के हिजाब पहनने की अनिवार्यता के खिलाफ हजारों महिलाएं सड़क पर उतर आईं। इस दौरान हिजाब नहीं पहनने वाली महिलाओं के साथ मारपीट की भी खबरें आईं। ईरान सरकार ने इस आंदोलन के चलते देश में इंस्टाग्राम और इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी है। एक गैर सरकारी समूह ने हिंसक झड़पों में 31 लोगों के मारे जाने का दावा किया है।