WASHINGTON: मस्क ने गूगल को-फाउंडर की वाइफ से अफेयर की खबरों को गलत बताया, बोले- मैं और ब्रिन दोस्त; पर रिपोर्ट्स में क्या है?

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
WASHINGTON: मस्क ने गूगल को-फाउंडर की वाइफ से अफेयर की खबरों को गलत बताया, बोले- मैं और ब्रिन दोस्त; पर रिपोर्ट्स में क्या है?

WASHINGTON. टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने गूगल को-फाउंडर की पत्नी से अफेयर की खबरों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि गूगल को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन और वो दोस्त हैं। उनकी पत्नी से अफेयर की खबरें बकवास हैं।



अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने 24 जुलाई को एक रिपोर्ट में दावा किया था कि सर्गेई की पत्नी निकोल से मस्क का अफेयर है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि ब्रिन ने इसी साल जनवरी में निकोल से तलाक की अर्जी दी। मस्क ने 25 जुलाई को ट्वीट कर इस रिपोर्ट का जवाब दिया। कहा- ये सब बेबुनियाद है। सर्गेई और मैं दोस्त हैं। कल रात हम एक पार्टी में एक-साथ थे। पिछले तीन साल में मैंने निकोल को सिर्फ दो बार देखा है, दोनों बार कई लोग हमारे आसपास थे, कुछ भी रोमांटिक नहीं है।



tweet



मस्क का वॉल स्ट्रीट को जवाब



मस्क ने वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट पर भी रिएक्शन दिया। ट्वीट में लिखा- इस साल चरित्र हनन नए स्तर पर पहुंच गया है। लेकिन, ये आर्टिकल कुछ नहीं हैं। मैं पागलों की तरह काम करता हूं। मेरे पास इस तरह की चीजों के लिए टाइम नहीं। कोई की-पर्सन इन आरोपों में शामिल नहीं है। क्या इनका इंटरव्यू लिया भी गया है?




musk

एलन मस्क और ग्राइम्स।




4 साल पहले हुई थी सर्गेई और निकोल की शादी



सर्गेई ने 2018 में निकोल शानहान से शादी की थी। निकोल लीगल टेक फाउंडर हैं। 2018 में ही उनकी बच्ची ने जन्म लिया था। वॉल स्ट्रीट की रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क और निकोल के बीच पिछले साल दिसंबर में अफेयर हुआ। इस दौरान सर्गेई और निकोल साथ रह रहे थे। इसके कुछ हफ्तों बाद ही आपसी मतभेदों का हवाला देते हुए ब्रिन ने तलाक की अर्जी दी थी।



रिपोर्ट में दावा- सर्गेई से माफी मांगने के लिए पीछे दौड़े थे मस्क



रिपोर्ट में कहा गया कि सर्गेई के तलाक की अर्जी देने के बाद मस्क ने उनसे माफी मांगने की कोशिश की। एक पार्टी में तो मस्क माफी के लिए सर्गेई के पीछे-पीछे दौड़ रहे थे। ब्रिन ने उनकी माफी स्वीकार तो कर ली, लेकिन पुराने दोस्तों के बीच अब कोई रिश्ता नहीं है। ब्रिन ने ही 2008 के आर्थिक संकट के दौरान मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला को डूबने से बचाया था।


वॉल स्ट्रीट जर्नल एलन मस्क टेस्ला गूगल को फाउंडर अफेयर ब्रिन वाइफ सर्गेई ब्रिन Elon Musk Wall Street Jounal Tesla Google Co Founder Affair Brin Wife Sergey Brin