नेपाल: शेर बहादुर देउबा ने दूसरी बार चुने गए कांग्रेस के अध्यक्ष, इतने वोटों से जीती बाजी

author-image
एडिट
New Update
नेपाल: शेर बहादुर देउबा ने दूसरी बार चुने गए कांग्रेस के अध्यक्ष, इतने वोटों से जीती बाजी

नेपाल के प्रधान मंत्री शेर बहादुर देउबा ने पार्टी के चल रहे आम सम्मेलन के दौरान नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव जीत लिया है। पीएम देउबा को जहां 2,733 वोट मिले जबकि उनके दावेदार शशांक कोइराला को कुल 4,623 वोटों में से 1,855 वोट मिले। कुल वोटों में से 35 वोट रद्द कर दिए गए हैं।

पहले दौर में किसी को 50% से ज्यादा वोट नहीं मिले

14वें आम सम्मेलन के तहत सोमवार को हुए चुनाव में 75 वर्षीय प्रधानमंत्री देउबा की पार्टी के अध्यक्ष पद की दावेदारी को पांच अन्य उम्मीदवारों द्वारा चुनौती दी गई। प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा, डॉ शेखर कोइराला, प्रकाश मान सिंह, बिमलेंद्र निधि और कल्याण गुरुंग उम्मीदवार थे।पार्टी के नियमों के मुताबिक, पार्टी का अध्यक्ष बनने के लिए उम्मीदवार को 50 फीसद से अधिक मत प्राप्त करने होते हैं। यदि ऐसा नहीं होता है तो पहले और दूसरे चरण के मतदान में सर्वाधिक वोट पाने वाले उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होता है।

भारत समर्थक माने जाते हैं देउबा

नेपाल में 4 बार प्रधानमंत्री रह चुके देउबा को भारत समर्थक माना जाता है। 2017 में प्रधानमंत्री बनने के बाद वे दिल्ली आकर PM नरेंद्र मोदी से मिले थे। देउबा भारत के साथ आर्थिक रिश्तों से लेकर मधेशियों के मामले में नरम रवैया दिखाते रहे हैं।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Nepali Congress President Election Wins Sher Bahadur Deuba nepal Prime Minister
Advertisment